Home समाचार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.51 लाख, करीब 50 लाख...

कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.51 लाख, करीब 50 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका

SHARE

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट जारी है। शुक्रवार को कुल सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.51 लाख पर आ गई। इसके साथ ही यह कुल पॉजिटिव मामलों का सिर्फ 1.40 प्रतिशत रह गया है।

इसके साथ ही प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में भी गिरावट का रुख जारी है। पिछले 24 घंटे में 12,408 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं। देश में प्रति दस लाख की आबादी पर 7,828 मामले दर्ज हो रहे हैं और वह विश्व भर में सबसे कम मामले दर्ज करने वाले देशों में शामिल हो गया है। 17 राज्‍यों में राष्‍ट्रीय औसत की तुलना में प्रति दस लाख की आबादी पर कम मामले दर्ज किए हैं।

देशभर में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 5 फरवरी को सुबह 8 बजे तक करीब 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटों में 11,184 सत्रों में 5,09,893 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कुल जितने लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें से 61 प्रतिशत आठ राज्‍यों से हैं। सबसे अधिक टीकाकरण 5,89,101 उत्‍तर प्रदेश में हुआ है।

अब तक कोरोना से कुल 1,04,96,308 लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 15,853 मरीज स्‍वस्‍थ होकर अपने घर भेजे जा चुके हैं। इसके साथ ही रिकवरी दर 97.16 प्रतिशत हो गई है। ठीक हुए रोगियों में से 85.06 प्रतिशत मामले 6 राज्‍यों से है।

पिछले 24 घंटों में 12,408 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इन नए मामलों में से 84.25 प्रतिशत मामले 6 राज्‍यों से हैं। केरल में सबसे ज्‍यादा 6,102 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्‍ट्र में 2,736, जबकि तमिलनाडु में 494 नए मामले प्रतिदिन सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों में 120 मौतें दर्ज की गई हैं। इनमें से 74.17 प्रतिशत मौतें 6 राज्‍यों में दर्ज की गई है। महाराष्‍ट्र में सबसे ज्‍यादा 46, केरल में 17 और पंजाब तथा दिल्‍ली में 7-7 मौतें प्रतिदिन दर्ज हुई हैं। भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर 112 मौतें दर्ज हुई हैं और वह विश्‍व के उन देशों में शामिल हो गया है, जहां सबसे कम मौतें दर्ज हुई हैं।

Leave a Reply