अग्निवीर पर कांग्रेस पार्टी का प्रोपेगेंडा जारी है। पहले नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस विषय पर एक के बाद एक झूठ बोले, हालांकि सच्चाई सामने आने के बाद उनका झूठ बेनकाब हो गया। इसके बाद अब कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने कहा कि अग्निवीर जवान के पास हथियार होता है, तो वह या तो आत्महत्या करेगा या किसी और को मारेगा। यानी कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता ने देश के वीर सैनिकों को उकसा कर उसकी तुलना आतंकवादी से कर दिया। कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से अग्निवीर को लेकर देश में भ्रम फैलाने में जुटी है। ऐसा प्रतीत होता है कि चीन और कांग्रेस पार्टी के बीच हुए गुप्त समझौते में एक प्रमुख बिंदू शायद भारतीय सेना को कमजोर करने की है। इसी एजेंडे के तहत कांग्रेस पार्टी सेना के शौर्य पर सवाल उठाती रही है और अब अग्निवीर मुद्दा उठाकर विवाद पैदा करना चाहती है। अग्निवीर मुद्दा उछालने के पीछे कांग्रेस की एक छुपी मंशा भी नजर आती है। कांग्रेस अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के लिए देश में भ्रम का माहौल पैदा कर हिंदुओं को अग्निवीर योजना से दूर रखना चाहती है और चाहती है कि मुस्लिम युवा ज्यादा से ज्याद इसमें हिस्सा लें। यह अनायास नहीं है कि राहुल गांधी अग्निवीर योजना को बंद करने की बात करते हैं वहीं जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से एलान किया जा रहा है कि अग्निवीर योजना मुसलमानों के हित में है,ज्यादा से ज्यादा मुस्लिम युवा अग्निवीर बनें। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर राहुल गांधी को अग्निवीर योजना इतनी ही बुरी लगती है तो वे मुस्लिम युवाओं से अपील क्यों नहीं करते कि वे अग्निवीर योजना से दूर रहें।
वीर सैनिक की तुलना आतंकवादी से
राहुल गांधी के बाद कांग्रेस की एक प्रवक्ता रिटायर्ड विंग कमांडर अनुमा आचार्य ने एक टीवी चैनल डिबेट के दौरान कहा कि अग्निवीर जवान के पास हथियार होता है, तो वह या तो आत्महत्या करेगा या किसी और को मारेगा। यानी देश के वीर सैनिक को उकसा कर उसकी तुलना आतंकवादी से की जा रही है। सेना में काम करने के बाद भी कांग्रेस से जुड़ने के बाद अनुमा आचार्य अग्निवीर को किस तरह देश में भ्रम फैला रही हैं यह देख लीजिए। वह कह रही हैं- ”20-22 साल का युवा, जिसकी इतनी समझ नहीं होती है, अवसाद में जाएगा। उसके पास लाइव आर्म्स होते हैं। या तो आत्महत्या कर लेगा या मारे गुस्से से, ईश्वर ना करें… हमने अपनी 25 साल की सर्विस में एक भी आत्महत्या कभी देखी हो।” एक साजिश के तहत हिंदुओं को भड़काने के लिए वह ऐसा बयान दे रही हैं।
🚨 Shocking 🚨@INCIndia की एक प्रवक्ता ने कल डिबेट के दौरान यह कहा कि अग्निवीर जवान के पास हथियार होता है, तो वह या तो आत्महत्या करेगा या किसी और को मारेगा।
देश के वीर सैनिक को उकसा कर उसकी तुलना आतंकवादी से की जा रही है।
इस पर कार्यवाही होनी चाहिए। @AmitShah @adgpi pic.twitter.com/fJWxPfID8I
— Sidharth Yadav (@SidharthYadavIN) July 7, 2024
अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूरः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने एक अग्निवीर की शहादत का जिक्र करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी उसे शहीद नहीं कहते। उसके परिजनों को पेंशन नहीं मिलेगी। आम जवान को पेंशन मिलेगी, सरकार उसकी मदद करेगी लेकिन अग्निवीर को जवान नहीं कहा जा सकता। अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है। राहुल गांधी ने कहा कि आप जवान और जवान के बीच में फूट डालते हो और फिर अपने आपको देशभक्त कहते हो। इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरहद पर अगर कोई अग्निवीर मारा जाता है, उसे एक करोड़ रुपये मिलता है। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि सच्चाई क्या है, ये अग्निवीर जानता है। अमित शाह ने इस पर कहा कि इसका सत्यापन किया जाना चाहिए और अगर वह साबित नहीं करते हैं तो सदन और देश से इसकी माफी मांगनी चाहिए।
अग्निवीर पर राहुल गांधी और राजनाथ सिंह में जबरदस्त बहस, राहुल गांधी ने कहा – “अग्निवीर योजना यूज एंड थ्रो”, राजनाथ सिंह ने दिया जवाब #RahulGandhi #RajnathSingh #Agniveer #AgnipathScheme #ATDigital pic.twitter.com/8eyn81wI2j
— AajTak (@aajtak) July 1, 2024
मस्जिदों से एलान, मुस्लिम युवक ज्यादा से ज्यादा अग्निवीर बनें
मुसलमान के लिए मस्जिदों से जुम्मे की नमाज के बाद ऐलान किया जा रहा है कि मुसलमान लोग ज्यादा से ज्यादा अग्निवीर बनें और वहीं कांग्रेस हिंदुओं को भड़का रही है कि तुम लोग अग्निवीर मत बनो। यूपी के कानपुर में मुस्लिम समाज ने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना का समर्थन किया है। कानपुर में 300 से ज्यादा मस्जिदों से जुमे की नमाज के बाद तकरीर में एलान किया गया कि अग्निवीर योजना देश के मुसलमानों के हित में है। इस योजना में उन्हें देशभक्ति दिखाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही वीर अब्दुल हमीद की तरह देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है। मुस्लिम युवाओं से कहा गया है कि अग्निवीर बनकर देश के लिए कुर्बानी देने से पीछे नहीं हटें। शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब ने कहा कि मुस्लिम नौजवानों को बढ़चढ़ कर इस योजना का फायदा उठाना चाहिए। कानपुर की नारामऊ, रानीगंज, ओमपुरवा समेत अन्य मस्जिदों में जुमें की नमाज के बाद मस्जिदों से दी गई तकरीरों में अग्निवीर योजना की तारीफ की गई।
हिंदुओं को बरगलाया जा रहा और मुसलमानों को अग्निवीर बनने के लिए तैयार की जा रही
मुसलमान के लिए मस्जिदों से जुम्मे की नमाज के बाद ऐलान किया जा रहा है कि मुसलमान लोग ज्यादा से ज्यादा अग्नि वीर बने
और वहीं कांग्रेस हिंदुओं को भड़का रही है कि तुम लोग अग्नि वीर मत बनो
सोचिए… pic.twitter.com/4EilzBxzxi
— वेद प्रकाश शर्मा हिन्दुस्तानी 17k (@Sved_2019) July 8, 2024
अग्निवीर पर राहुल गांधी ने फिर फैलाया झूठ
राहुल गांधी ने 1 जुलाई को संसद में बोलने के बाद 3 जुलाई को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर अग्निवीर पर फिर से झूठ फैलाने का काम किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ”सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है! लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला। उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है। रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के परिवार से माफी मांगनी चाहिए।” ट्वीट के साथ जो वीडियो पोस्ट किया गया है कि उससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को फिर रिलांच किया है।
सत्य की रक्षा हर धर्म का आधार है!
लेकिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में संसद में झूठ बोला।
उनके झूठ पर शहीद अग्निवीर अजय सिंह के पिता जी ने खुद सच्चाई बताई है।
रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर अजय सिंह जी के… pic.twitter.com/H2odxpfyOO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2024
सेना ने राहुल गांधी के झूठ का किया पर्दाफाश
अग्निवीर पर राहुल गांधी के झूठ का अब सेना ने पर्दाफाश किया है। सेना ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा कि “कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। ऐसे दावे बिल्कुल निराधार हैं। भारतीय सेना अग्निवीर अजय कुमार के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है। उनका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अग्निवीर अजय के परिवार को कुल देय राशि में से 98.39 लाख रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है।”
*CLARIFICATION ON EMOLUMENTS TO AGNIVEER AJAY KUMAR*
Certain posts on Social Media have brought out that compensation hasn’t been paid to the Next of Kin of Agniveer Ajay Kumar who lost his life in the line of duty.
It is emphasised that the Indian Army salutes the supreme… pic.twitter.com/yMl9QhIbGM
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) July 3, 2024
अग्निवीर अजय को दी गई राशि के सबूत
अग्निवीर अजय कुमार को फंड ट्रांसफर के दस्तावेजी साक्ष्य। 10 जून 24 को बीमा कंपनी ने 48 लाख रुपये का भुगतान किया। इसी तरह डीएसपी बीमा यानी गैर-अंशदायी बीमा के 50 लाख रुपये 13 फरवरी 24 को दिए गए। ये इस बात का सबूत है कि सेना सच बोल रही है। राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के 10 साल से सत्ता से बाहर होने की खीझ को मिटाने के लिए झूठ बोलकर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं। लेकिन अब उनके इस झूठ का ढोल फट गया है।
Documentary evidence for fund transfer to Agniveer Ajay Kumar.
– Insurance paid Rs 48 lakhs on 10 Jun 24
– DSP Insurance(Non-Contributory) – Rs 50 lakh on 13 Feb 24This is the proof that Army is telling the truth https://t.co/JQaepnH4BD
— Rishi Bagree (@rishibagree) July 4, 2024
रक्षा मंत्री ने संसद में राहुल के झूठ की पोल खोली
लोकसभा में राहुल गांधी के अग्निवीर योजना पर दिए बयान पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ी आपत्ति जताई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी पर गलत बयान देकर लोकसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “राहुल गांधी को गलत बयान देकर सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, “युद्ध के दौरान या देश की सुरक्षा के दौरान अगर हमारा कोई अग्निवीर का जवान शहीद होता है, तो उसे केंद्र सरकार द्वारा एक करोड़ रुपये की धनराशि उसके परिवार की सहायता के रूप में दी जाती है।” राहुल गांधी अग्निवीरों पर गलत बयान न दें, वे सदन को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
पप्पू को लगा थे की संसद सोशल मीडिया की तरह है जहां वो सुप्रिया और जयराम के लिखे झूठ छाप के निकल जायेगा – राजनाथ सिंह जी ने अग्निवीर पर पप्पू के झूठ का पर्दाफाश किया pic.twitter.com/P4z4yRuuTB
— Mihir Jha (@MihirkJha) July 1, 2024
राहुल गांधी की अग्निवीर पर झूठी बयानबाज़ी पकड़ी गई – संसद में, और संसद के बाहर भी 🤨🤨👇🏻👇🏻
आर्मी को बदनाम कर रहा हैं ?🤨🤨
ये अक्षम्य अपराध है🤨🤨
इसके लिए भारत की जनता आपको माफ़ नहीं करेगी
🤨🤨#Agniveers pic.twitter.com/6IL5j5IftX— PallaviCT (@pallavict) July 4, 2024
पहले शहीद अग्निवीर पर भी राहुल ने फैलाया था झूठ
राहुल गांधी ने अक्टूबर 2023 में पहले शहीद अग्निवीर लक्ष्मण गावते को लेकर झूठ फैलाने का काम किया था और देश युवाओं को गुमराह कर सेना के खिलाफ भड़काने का काम किया था। सियाचिन में तैनात अग्निवीर जवान अक्षय लक्ष्मण गावते की ड्यूटी के दौरान निधन हो गया था। लक्ष्मण गावते पहले अग्निवीर थे, जिनकी ड्यूटी के दौरान मौत हुई थी। वहीं एक आरटीआई से खुलासा हुआ था कि अक्षय लक्ष्मण गावते के परिजनों को सरकार ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक मदद प्रदान की है। लक्ष्मण भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर (14 कोर) का हिस्सा थे, जो लद्दाख में तैनात है। अग्निपथ योजना को लागू करने के दौरान सरकार ने कहा था कि ड्यूटी के दौरान अगर किसी अग्निवीर का निधन हो जाता है, तो उन्हें बीमा की रकम मिलेगी।
अग्निवीर गावते अक्षय लक्ष्मण की शहादत की आड़ में राहुल गांधी ने फिर एक बार अग्निवीर योजना पर भ्रम वाली सियासत शुरू कर दी। बार-बार सेना को ओछी राजनीति में घसीटना कांग्रेस का चरित्र बन गया है। pic.twitter.com/ANgohdHb9X
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 24, 2023
राहुल गांधी ने कहा था- देश में ‘दो तरह के सैनिक’
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा था कि पीएम मोदी ने देश में ‘दो तरह के सैनिक’ पैदा कर दिए हैं। उन्होंने कहा, “…एक गरीब, दलित, अल्पसंख्यक का बेटा है और दूसरा अमीर परिवार से है। उन्होंने गरीब के बेटे को नया नाम दिया है अग्निवीर, जिसे पेंशन, कैंटीन जैसी कोई सुविधा नहीं मिलेगी… लेकिन, अगर आप वरिष्ठ अधिकारी हैं या इन चारों में से कोई एक हैं, तो आपको ये सभी चीजें मिलेंगी। सेना में उन्होंने ‘दो-भारत’, दो तरह के ‘शहीद’ बनाए हैं।”
अग्निवीर पर विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे झूठ को चित्रों में देखिए…
किसके फायदे के लिए सेना के बारे में इतना झूठ फैलाया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर सेना में भर्ती को लेकर सरासर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए 2 जुलाई को संसद में सवाल किया कि आखिर किसके फायदे के लिए सेना के बारे में इतना झूठ फैलाया जा रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सेना में भर्ती को लेकर कांग्रेस की ओर से सरासर झूठ फैलाया जा रहा है ताकि नौजवान सेना में न जाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं को सेना में जाने से रोकने के लिए झूठ फैलाया जा रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि आखिर किसके लिए कांग्रेस हमारी सेनाओं को कमजोर करना चाहती है। किसके फायदे के लिए सेना के बारे में इतना झूठ फैला रही है।
🔸राष्ट्रपति अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए मोदी ने कहा
🔸New Delhi (Language): आरिवर किसके फायदे के लिए सेना के बारे में इतना झूठ फैलाया जा रहा…#modi #NarendraModi #BigBreaking #LokSabhaपढ़ें पूरी खबर👇https://t.co/M36RBGTPFf pic.twitter.com/4PdmAziUnG
— Daily News Activist (@lkodna) July 3, 2024
भारतीय सेना को ताकतवर होते नहीं देख सकते
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग कभी भी भारतीय सेनाओं को ताकतवर होते नहीं देख सकते। उन्होंने कहा कौन नहीं जानता कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के समय देश की सेना कितनी कमजोर होती थी। हमारी सेनाओं में कांग्रेस ने लाखों करोड़ों रुपये के घोटाले किए, जिसने देश की सेना को कमजोर किया। जब से देश आजाद हुआ तब से कांग्रेस ने जल, थल और वायु सेनाओं में भ्रष्टाचार की परम्परा बनाई। जीप घोटाले से लेकर पनडुब्बी और बोफोर्स घोटाले का हवाला देते हुए कहा कि इन घोटालों ने देश की ताकत बढ़ने से रोकी।