Home विचार पाकिस्तानी आतंकवादियों का हौसला बढ़ाती रही है कांग्रेस

पाकिस्तानी आतंकवादियों का हौसला बढ़ाती रही है कांग्रेस

SHARE

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 21 अगस्त को पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर बाजवा को गले लगाया। ठीक एक महीने बाद 19 सितंबर को पाकिस्तानियों ने बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र सिंह को अगवा किया, फिर गला काटा और आंखें भी निकाल लीं। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान की हालत पस्त कर रखी है। वह दाने-दाने को मोहताज हो गया है। एक डॉलर के बदले उसे 134 रुपये देने पड़ रहे हैं। पाकिस्तान दर-दर भीख मांगने को मजबूर हो चुका है और प्रधानमंत्री इमरान खान को अपनी गाड़ियां और भैंसें तक बेचनी पड़ रही हैं । दुनिया में यह धारणा भी बन चुकी है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी मुल्क है। जाहिर है इसी खुन्नस में उसने इस कुकृत्य को अंजाम दिया है। हालांकि हमारी सेना वक्त आने पर इसका बदला जरूर लेगी, लेकिन सवाल यह कि वह देश में छिपे बैठे ‘गद्दारों’ से कैसे पार पाएगी?

दरअसल कांग्रेस ने हाल में ही कई ऐसी हरकतें की हैं जिससे साफ होता है कि वह पाकिस्तान से सहानुभूति रखती है और देशहित से खिलवाड़ करने से भी गुरेज नहीं करती। देश में विरोध के बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान जाना और करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने की बात कहना इसी साजिश का हिस्सा है। गौरतलब है कि इस बहाने कांग्रेस ने जो शिगूफा छोड़ा है उससे पंजाब में एक बार फिर खालिस्तानी आतंकवाद की आग भड़क सकती है। वहीं दिसंबर में करवाए जाने वाले पंचायत चुनाव पर सवाल उठाकर वह जम्मू-कश्मीर को सुलगाना चाहती है। जाहिर है ऐसी ही बातें पाकिस्तान को फायदा पहुंचाती हैं और दुश्मन देश के सैनिकों एवं आतंकवादियों का हौसला बढ़ा रही हैं।  

आतंकवादियों का हौसला बढ़ाती कांग्रेस की हरकतें

19 सितंबर, 2018

जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा, कांग्रेस ‘35 ए’ पर आंच नहीं आने देगी।

22 जून, 2108

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘’जम्मू-कश्मीर में सेना आतंकियों से अधिक आम लोगों को मारती है।

20 जून, 2018

सैफुद्दीन सोज ने कहा, ‘’कश्मीरी भारत के साथ नहीं रहना चाहते,  उनकी पहली इच्छा आजादी है।‘’

अप्रैल, 2018

देश बंटवारे के दोषी जिन्ना की तस्वीर AMU में लगाए जाने का कांग्रेस ने खुलेआम समर्थन किया।

28 अक्टूबर, 2017

कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम ने कहा, ”जम्मू – कश्मीर के लोगों को स्वायत्तता चाहिए।”

6 नवंबर, 2015

मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान में कहा, ”बीजेपी को हटाइए, हमें ले आइए, और कोई रास्ता नहीं है।”

वर्ष 2014

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह आतंवादी हाफिज सईद को ‘जी’ और ‘साहब’ शब्द से संबोधित किया था।

Leave a Reply