Home समाचार पुलवामा हमले की तीसरी बरसी: जानिए कब-कब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा...

पुलवामा हमले की तीसरी बरसी: जानिए कब-कब सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा कांग्रेस ने किया सेना का अपमान

SHARE

आज जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा हमले की तीसरी बरसी है। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में पाकिस्तानी आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए थे। इस स्ट्राइक में काफी संख्या में आतंकी मारे गए थे। इसके बाद हर किसी के जबान पर एयर स्ट्राइक और सेना की बहादुरी की चर्चा थी।

इससे पहले आतंकवादियों ने सितंबर 2016 में उरी सेक्टर में सेना के ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर बड़ा हमला किया। आतंकियों के इस हमले में सेना के 19 जवान शहीद हुए। उरी में जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए 28-29 सितंबर, 2016 की रात में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की थी। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 38 से अधिक आतंकी और सेना के जवान मारे गए थे। देश के लोग जहां सेना के इस शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा करते नहीं थकते, वहीं कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दल, नेता और पत्रकार इस पर सवाल उठाते रहे हैं।

आइये हम ऐसे ही कुछ नेताओं के बयानों पर नजर डालते हैं जिन्होंने  ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाए…

हम जवाब लेके रहेंगे- राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने पुलवामा हमले के तीसरी बरसी पर 14 फरवरी, 2022 को ट्वीट कर कहा कि हम जवाब लेके रहेंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते। उनका व उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा- हम जवाब लेके रहेंगे।

राहुल गांधी ने खड़े किए सवाल
28-29 सितंबर, 2016 की रात पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सेना द्वारा किया गया सर्जिकल स्ट्राइक देश के लिए गौरव का विषय था, लेकिन देशद्रोह पर उतर आई कांग्रेसी नेताओं ने इस पर भी सवाल खड़े कर दिए।कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल खड़े करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर ‘खून की दलाली’ करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हमारे जिन जवानों ने जम्मू-कश्मीर में अपनी जान दी, सर्जिकल स्ट्राइक की। आप उनके खून की दलाली कर रहे हो, ये बिल्कुल गलत है।

कमलनाथ ने उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए। कमलनाथ ने कहा कि पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देश की जनता को दें। छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने कहा कि कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? कब की? देश को खुलकर बताइए।

सैम पित्रोदा ने उठाए सवाल
इसके पहले राहुल गांधी और सोनिया गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने कहा था कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। बालाकोट एयर स्ट्राइल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि हमले के लिए पूरा पाकिस्तान जिम्मेदार नहीं है। करीबी सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले के बारे में कहा, ‘हमले के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं जानता। यह हर तरह के हमले की तरह है। मुंबई में भी ऐसा हुआ था। हमने इस बार रिएक्ट किया और कुछ जहाज भेज दिए, लेकिन यह सही तरीका नहीं है।

सैम पित्रोदा ने यह भी कहा, ‘मैं इस बारे में कुछ अधिक जानना चाहता हूं क्‍योंकि मैंने न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स समेत अन्‍य अखबारों में कुछ रिपोर्ट पढ़ी हैं। क्‍या हमने सच में हमला किया? क्‍या हमने सच में 300 आतंकियों को मारा?’

संजय निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक को Fake कहा
भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के 38 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। सेना के शौर्य की इससे बड़ी मिसाल क्या हो सकती है कि इस कार्रवाई में भारत की तरफ से कोई नुकसान नहीं हुआ था। सभी ने सेना के इस शौर्य को सलाम किया। सेना ने स्वयं सामने आकर इस कार्रवाई पर बयान दिया, लेकिन कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को भी फेक बता दिया।  निरुपम ने कहा, ’सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो फेक है मैं इस सबूत को नहीं मानता। भारत की सरकार ने कंप्यूटर की मदद से ये फर्जी वीडियो तैयार किया है ये वीडियो फेक है और कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया गया है।‘

सलमान खुर्शीद ने वीडियो को ‘प्रोपेगेंडा’ कहा
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इसे प्लांटेड प्रोपेगेंडा करार दिया। सलमान खुर्शीद ने ट्वीट में लिखा, ’हर चैनल सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो को एक्सक्लूसिव कह रहा है, लेकिन इसे सरकार का प्लांटेड प्रोपेगेंडा के मक़सद से लाया गया है।‘

रणदीप सुरजेवाला ने इसे ‘वोट की राजनीति’ कहा
कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ’सत्तारूढ़ पार्टी को यह याद रखना होगा कि वो सेना के बलिदान को वोट हासिल करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकती। जहां सैनिकों ने देश पर अपनी जान को न्योछावर कर दिया, वहीं मोदी जी अपनी तारीफ में लगे हुए थे।‘

और कई कांग्रेसी नेताओं ने मांगे सबूत
सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना की ओर से जारी वीडियो को फेक और चुनावी प्रोपेगेंडा बताने से पहले कांग्रेस ने ही इस बारे में वीडियो जारी करने की मांग की थी। पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि सरकार को पब्लिक की मांग पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का वीडियो जारी करना चाहिए। कांग्रेस की तरफ वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, नवजोत सिंह सिद्धू और सांसद अजय सिंह भी सवाल उठा चुके हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा अटैक को दुर्घटना करार दिया था और सरकार से बालाकोट हमले के सुबूत मांगे थे।

 

Leave a Reply