प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के केवाडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। परेड से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री ने नियम के तहत घरती के समानांतर हाथ रखकर शपथ दिलाई, लेकिन शायद कांग्रेस के बुद्धिजीवियों को शपथ और सैल्यूट की मुद्रा में फर्क पता नहीं है। इसलिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके लिखा कि सरदार पटेल भी इस तरह के सैल्यूट से चौंक जाते। यह तो उनका अपमान है। फिर क्या था सोशल मीडिया पर यूजर्स जयराम रमेश को लताड़ लगाने लगे।
अबे चमचों शपथ और सेल्यूट में फ़र्क़ तो समज लेते पहले। pic.twitter.com/I4MHQ04eY9
— RONAK PATEL (@ronu051) October 31, 2020
For Congressmen respect to any other leader except their family is insult to him or her. Shame on all those. It is Modi ji who brought him to public memory otherwise who cared for such an outstanding man.
— Jasram Pokhriyal (@JasramPokhriya4) October 31, 2020
I swear bro pic.twitter.com/DUe0eVBpjq
— Dr. Saurabh Sachar (@sachar_saurabh) October 31, 2020
So shameful of Rahul Gandhi pic.twitter.com/feKBv0sR29
— Rakesh Ranjan / राकेश रंजन (@rakeshranjankr) October 31, 2020
इतना भी नही पता कि ये salute नही शपथ है। कभी ली होती तो मालूम होता।
— OP Sharma (@OPSharm00955830) October 31, 2020