भारतीय सेना दिवस पर पूरा देश अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और वीरता को याद कर गौरवान्वित हो रहा है। लेकिन इस अवसर पर कांग्रेस की एक हरकत ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय सेना के वीरों को नमन करते हुए कई ट्वीट किए गए। लेकिन ट्वीट में जो तस्वीर और वीडियो शेयर किए गए, वे सेना का न होकर बीएसएफ के थे। जब ट्विटर यूजर्स कांग्रेस की इस नासमझी पर जमकर लताड़ लगाने लगे तो कांग्रेस को अपनी गलती का अहसास हुआ और अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
Have you guys completly lost it? Using video of BSF to celebrate Indian Army Day? Do you guys even know the difference between Indian Army and BSF? pic.twitter.com/Og4DlFjn53
— Facts (@BefittingFacts) January 15, 2022
सेना दिवस पर कांग्रेस द्वारा किए गए ट्वीट का फैक्ट चेक @BefittingFacts नामक ट्वीटर अकाउंट ने किया। जिसमें बताया गया कि कांग्रेस ने भारतीय सेना का जो वीडियो बताया है वह बीएसएफ का वीडियो है। इसमें बीएसएफ के जवान साफ तौर पर दिख रहे हैं। @BefittingFacts ने दावा किया कि कांग्रेस गलत वीडियो पोस्ट कर उसे सेना का बता रही है। कांग्रेस को आर्मी और बीएसएफ में अंतर मालूम नहीं है।
अब ट्विटर यूजर्स सेना और बीएसएफ में फर्क मालूम नहीं होने पर कांग्रेस को नसीहत देते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
— Niket Sampat ?? (@imniketsampat) January 15, 2022
जिनके मन में देश के प्रति कुछ भावनाएं हीं नहीं, उन्हें इन सब की जानकारी कैसे होगी।
— अहम् (@_a_h_a_m) January 15, 2022
पप्पू की पार्टी है ,इसमें हैरान होने की कोई बात नहीं।
पप्पू सेना को खत्म करना चाहता है।— Mastana (@HarishK04131926) January 15, 2022