Home समाचार सेना दिवस पर कांग्रेस की हुई फजीहत, बीएसएफ और आर्मी में अंतर...

सेना दिवस पर कांग्रेस की हुई फजीहत, बीएसएफ और आर्मी में अंतर समझा रहे लोग

SHARE

भारतीय सेना दिवस पर पूरा देश अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और वीरता को याद कर गौरवान्वित हो रहा है। लेकिन इस अवसर पर कांग्रेस की एक हरकत ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय सेना के वीरों को नमन करते हुए कई ट्वीट किए गए। लेकिन ट्वीट में जो तस्वीर और वीडियो शेयर किए गए, वे सेना का न होकर बीएसएफ के थे। जब ट्विटर यूजर्स कांग्रेस की इस नासमझी पर जमकर लताड़ लगाने लगे तो कांग्रेस को अपनी गलती का अहसास हुआ और अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। 

सेना दिवस पर कांग्रेस द्वारा किए गए ट्वीट का फैक्ट चेक @BefittingFacts नामक ट्वीटर अकाउंट ने किया। जिसमें बताया गया कि कांग्रेस ने भारतीय सेना का जो वीडियो बताया है वह बीएसएफ का वीडियो है। इसमें बीएसएफ के जवान साफ तौर पर दिख रहे हैं। @BefittingFacts ने दावा किया कि कांग्रेस गलत वीडियो पोस्ट कर उसे सेना का बता रही है। कांग्रेस को आर्मी और बीएसएफ में अंतर मालूम नहीं है। 

अब ट्विटर यूजर्स सेना और बीएसएफ में फर्क मालूम नहीं होने पर कांग्रेस को नसीहत देते हुए जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

Leave a Reply