Home समाचार मोदी सरकार ने किसानों को फिर दिया बड़ा तोहफा, धान में 100...

मोदी सरकार ने किसानों को फिर दिया बड़ा तोहफा, धान में 100 रुपये के साथ खरीफ फसलों की MSP में 523 रुपये तक की बढ़ोतरी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश के किसानों को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने धान में 100 रुपये के साथ खरीफ फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 523 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। 8 जून को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2022-23 मार्केटिंग सीजन के लिए सभी खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 14 खरीफ फसलों के एमएसपी को मंजूरी दी गई है। मोदी सरकार से इस बात पर विशेष तौर पर ध्यान रखा है कि किसानों ने उनकी लागत का कम से कम 50 प्रतिशत लाभ जरूर मिले। धान की सामान्य किस्म के धान का एमएसपी पिछले वर्ष के 1,940 रुपये से 100 रुपये बढ़ाकर 2,040 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

कैबिनेट की बैठक में ज्वार के एमएसपी को 2,738 रुपये से 232 रुपये बढ़ाकर 2,970 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी तरह बाजरा के एमएसपी को 2,250 रुपये से 100 रुपये बढ़ाकर 2,350 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। रागी के एमएसपी को 201 रुपये बढ़ाकर 3,598 रुपये कर दिया गया है।

अरहर की दाल के एमएसपी को 300 रुपये बढ़ाकर 6600 रुपये प्रति क्विंटल तय कर दी गई है। इसी तरह मूंग की दाल के एमएसपी में 480 रुपये की वृद्धि की गई है। उड़द दाल के एमएसपी को 300 रुपये बढ़ाकर 6600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

इसी तरह कैबिनेट ने तिलहन के एमएसपी में भी अच्छी खासी वृद्धि की है। तिल के दाम में 523 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सूरजमुखी में 358 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन में 350 रुपये जबकि मूंगफली में 300 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है।

Leave a Reply