Home समाचार बॉयकॉट बॉलीवुडः अब फिल्म ‘जहां चार यार’ के बॉयकॉट की अपील, पोस्टर...

बॉयकॉट बॉलीवुडः अब फिल्म ‘जहां चार यार’ के बॉयकॉट की अपील, पोस्टर में साड़ी और मंगलसूत्र में महिलाओं के हाथ में दिखाया बीयर की बोतल

SHARE

भारत का बहुसंख्यक समाज आज मोदी युग में धर्म और संस्कृति को लेकर जिस तरह सजग है वैसा पहले कभी नहीं देखा गया। आज बहुसंख्यक वर्ग अपने मूल्यों को लेकर संवेदनशील है और यही वजह है कि उसे विद्रूप रूप में प्रस्तुत करने वालों के प्रति आक्रामक रुख भी अपना रहा है। भारतीय सनातन संस्कृति का अनादर करने, धर्म एवं देवी-देवाताओं का अपमान करने, कलाकारों के अहंकार एवं परिवारवाद के मुद्दे पर हाल के दिनों में कई बॉलीवुड फिल्मों को बॉयकॉट का सामना करना पड़ा है। अब इसी कड़ी में एक और फिल्म ‘ जहां चार यार’ के बॉयकॉट की अपील लोग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि फिल्म में हिंदुत्व पर हमला किया गया है। इस फिल्म के पोस्टर में चार महिलाओं को साड़ी, मंगलसूत्र पहने हुए हाथ में बीयर का बोतल दिखाया गया है। लोग पूछ रहे हैं फिल्म के निर्माता निर्देशक इसे बुर्का पहने महिलाओं पर दिखाने की कभी हिम्मत नहीं करते? लोगों का यह भी कहना है कि बॉलीवुड में नफरती सोच वालों द्वारा दशकों से केवल हिंदुओं को निशाना बनाने प्रतीकों का इस्तेमाल किया जाता है। आखिर वे कभी मुसलमानों के साथ ऐसा करने की हिम्मत क्यों नहीं करते।

इस फिल्म के विरोध की एक वजह इस फिल्म की कलाकार स्वरा भास्कर भी हैं। स्वरा भास्कर काफी समय से केंद्र सरकार के सीएए और एनआरसी के फैसले का विरोध कर रही हैं। उन्होंने हाल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ की थी जिससे सोशल मीडिया पर वह काफी ट्रोल भी हुई थी। फिल्म ‘जहां चार यार’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में स्वरा भास्कर के साथ शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा नजर आएंगी। फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म ऐसी 4 महिलाओं की कहानी है जिनके जीवन में अलग अलग परेशानियां हैं। आखिरकार ये चारों तय करती हैं कि अपनी जिंदगी खुद के तरीके से जिएंगी। इसके बाद ये गोवा निकल जाती हैं और नई मुसीबतों में फंस जाती हैं। कुछ लोगों ने इस फिल्म को घटिया बताते हुए इसे बायकॉट करने की बात कही है। फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि जिस तरह का किरदार फिल्म में महिलाओं का दिखाया गया है, वो स्वीकार नहीं किया जा सकता। फिल्म को कमल पांडे ने डायरेक्ट किया है और विनोद बच्चन ने प्रोड्यूस किया है। महिला आधारित इस फिल्म के पोस्टर में महिलाओं को बीयर की बोतल के साथ दिखाने पर लोग आपत्ति जता रहे हैं।

Leave a Reply