Home समाचार बिहार में फिर लालटेन युग: मोबाइल की रोशनी में हुई नीतीश सरकार...

बिहार में फिर लालटेन युग: मोबाइल की रोशनी में हुई नीतीश सरकार के तीन मंत्रियों की सभा, हो रही है किरकिरी

SHARE

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से लालटेन के साथ मिलकर सरकार बनाई है, राज्य में एक बार फिर से लालटेन युग का शुभारंभ हो गया है। लालटेन लालू प्रसाद यादव जी की पार्टी का चुनाव चिन्ह है। लालटेन युग के शुरू होते ही नीतीश सरकार के तीन मंत्रियों के अपनी सभा मोबाइल की रोशनी करी पड़ी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार 10 सितंबर को रोहतास जिले में बिहार सरकार के तीन मंत्रियों कांग्रेस के मुरारी गौतम, आरजेडी की अनिता देवी और जेडीयू के जमा खान को लाइट न होने के कारण मोबाइल की रोशनी में ही भाषण देना पड़ा।

आपको हैरानी होगी कि इसी महीने 1 सितंबर को पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय जूनियर बालिका कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन से ठीक पहले बिजली गुल हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करीब 15 मिनट तक अंधेरे में बैठे रहे। हजारों लोगों के सामने दोनों नेताओं को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी।

ऐसे में एक बार फिर से मंत्रियों के कार्यक्रम में बिजली ना होने पर सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार की किरकिरी हो रही है। लोग कह रहे हैं कि बिहार में फिर से लालटेन युग का शुभारंभ…

Leave a Reply