Home समाचार भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, तीन राज्यों में नए चेहरों को...

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, तीन राज्यों में नए चेहरों को मौका देकर पीएम मोदी ने दिया संदेश- बीजेपी में एक आम कार्यकर्ता भी सीएम बनने का सपना देख सकता है

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सियासत के सबसे बड़े जादूगर हैं। अपने जादू से सियासी पंडितों को हमेशा चौंकाते रहते हैं। सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाना हो या तीन राज्यों में मुख्यमंत्रियों का चुनाव करना हो, उन्होंने सारे अकटलों और चर्चाओं को गलत साबित कर दिया। सारे पूर्वानुमान धरे के धरे रह गए। प्रधानमंत्री मोदी ने बता दिया कि उनके लिए बड़े-बड़े नाम मायने नहीं रखते हैं। उनके लिए पार्टी, कार्यकर्ता और देश सर्वोपरि हैं। इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर स्पष्ट संदेश दिया है कि बीजेपी का साधारण कार्यकर्ता और नेता भी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख सकते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक न्याय, सबका साथ और सबका विकास की गारंटी भी दे दी है।

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए सीएम 

पिछले एक हफ्ते से राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस चल रहा था। कई दिग्गज नेताओं के नाम की चर्चा हो रही थी। मीडिया में एक के बाद एक दिग्गज नेताओं को मुख्यमंत्री बनने की अटकलें लगाई जा रही थीं। वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी जैसे नेताओं के नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे थे। लेकिन मंगलवार (12-12-2023) की शाम चार बजे  जयपुर स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सारा सस्पेंस खत्म हो गया। इस बैठक में राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा ने सबकों आश्चर्य में डाल दिया। बीजेपी विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री और विधायक दल के नेता के रूप में प्रस्तावित किया गया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री पद के लिए दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा के नाम की घोषणा की गई। 

संगानेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं भजनलाल शर्मा

सबसे हैरानी की बात यह है कि भजनलाल शर्मा संगानेर विधानसभा सीट से विधायक हैं और पहली बार विधायक बनकर सीधे राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने 48 हजार वोटों से जीत हासिल की है। इसके अलावा वो राजस्थान बीजेपी के महामंत्री हैं। मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी पूरी टीम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेगी। इसके बाद भजनलाल शर्मा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। उनके साथ राजनाथ सिंह और वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थे।

मध्य प्रदेश में ओबीसी समाज से आने वाले मोहन यादव होंगे नए सीएम

इसी तरह मध्य प्रदेश में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? इसे लेकर कई दिनों से सस्पेंस चल रहा था। शिवराज सिंह चौहान और पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई नेताओं का नाम चल रहा था, लेकिन बीजेपी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज से आने वाले मोहन यादव को चुना। बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम की घोषणा ने भी सबको चौंका दिया था। किसी ने भी यादव के मुख्यमंत्री बनने के कयास नहीं लगाए थे। बीजेपी विधायक दल की बैठक से पहले सभी विधायकों का फोटो सेशन हुआ। इसमें मोहन यादव तीसरी पंक्ति में बैठे थे। इसके बाद बैठक शुरू हुई। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिवराज सिंह चौहान को नए मुख्यमंत्री का नाम प्रस्तावित करने के लिए कहा। शिवराज ने नाम पढ़ा तो मोहन यादव खड़े हुए और हाथ जोड़े। ओबीसी चेहरे के तौर पर मोहन यादव को आगे बढ़ाकर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी ने बता दिया कि सचे अर्थों में वे ही सामाजिक न्याय के सबसे बड़े ध्वजवाहक है। मोहन यादव बुधवार 13 दिसम्बर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय होंगे नए सीएम  

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आदिवासी नेता विष्णुदेव साय पर दांव लगाया। यहां पर पूर्व सीएम रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का नाम चल रहा था। रायपुर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें विधायकों संग बात की गई। इसी के बाद विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगाकर सबको चौंका दिया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित मुख्यमंत्री चयन के लिए तय की गए तीन सदस्य रायपुर पहुंचे और उन्होंने विधायकों से एक-एक कर बातचीत करने के बाद बैठक भी की। पर्यवेक्षकों और विधायकों की बैठक के बाद विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हुआ। बीजेपी ने राज्य में बड़ा आदिवासी कार्ड खेला है। विष्णु देव राज्य के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और कई बड़ी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके हैं। वो प्रदेश में बीजेपी के बड़े आदिवासी चेहरे हैं। विष्णुदेव साय बुधवार 13 दिसम्बर को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

Leave a Reply