प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन गावी को 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद दी है। गुरुवार को पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से आयोजित वर्चुअल ग्लोबल वैक्सीन शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस चुनौतीपूर्ण समय में दुनिया के साथ एकजुट होकर खड़ा है। उन्होंने भारतीय संस्कृति की ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भारत ने इस शिक्षा को जीने की कोशिश की। भारत ने देश में दुनिया के 120 से अधिक देशों को दवाओं उपलब्ध कराई और उनकी हर संभव चिकित्सीय मदद की।
इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों और विभिन्न देशों के बिजनेस लीडर्स ने भाग लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने कुछ मायनों में वैश्विक सहयोग की सीमाओं को उजागर कर दिया है और हाल के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि मानव जाति को एक समान शत्रु का सामना करना पड़ा है प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन ‘GAVI’ के बारे में कहा कि यह महज वैश्विक गठबंधन नहीं है, बल्कि यह वैश्विक एकजुटता का एक प्रतीक है और यह याद दिलाता है कि दूसरों की सहायता करके ही हम अपनी भी सहायता कर सकते हैं। पीएम मोदी नें कहा कि भारत की जनसंख्या काफी ज्यादा है और स्वास्थ्य सुविधाएं सीमित हैं, जिससे रोग प्रतिरक्षण के महत्व का भी पता चलता है।
India today pledged US $15 million to Gavi, international vaccine alliance
Hon’ble PM @narendramodi ji announced this at the virtual Global Vaccine Summit hosted by Hon’ble UK PM @BorisJohnson in which over 50 nations participated thro business leaders,UN agencies & civil society pic.twitter.com/I59gItHu2K— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) June 4, 2020
शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गावी को हमारा समर्थन केवल वित्तीय नहीं है। भारत की भारी मांग टीकों की वैश्विक कीमत को कम करती है। आज के चुनौतीपूर्ण संदर्भ में मैं दोहराना चाहता हूं कि भारत दुनिया के साथ एकजुट खड़ा है। कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं और टीके का उत्पादन करने की हमारी सिद्ध क्षमता, तेजी से फैलते टीकाकरण में हमारा अपना घरेलू अनुभव हैं। हमारा उद्देश्य मानवता की सेवा है।
We are humbled by the fantastic support from our host and all our partners. Through a strong partnership and continuous innovation, we will make #VaccinesWork and leave no one behind! Thank you @BorisJohnson and @DFID_UK for hosting a successful #GVS2020 pic.twitter.com/732OSke3RP
— Gavi, the Vaccine Alliance (@gavi) June 4, 2020
कोरोना वैक्सीन के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा अंतर्राष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन GAVI को भारत ने 15 मिलियन डॉलर दिए है। उन्होंने आगे कहा कि भारत न केवल वैश्विक स्वास्थ्य प्रयासों में योगदान करने की क्षमता रखता है, बल्कि साझा करने और देखभाल करने की भावना के साथ ऐसा करने की इच्छा भी रखता है।