Home समाचार विकिपीडिया में अरविंद केजरीवाल को बताया गया लवणासुर

विकिपीडिया में अरविंद केजरीवाल को बताया गया लवणासुर

SHARE

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विकिपीडिया में लवणासुर के नाम से संबोधित किया गया है। विकिपीडिया में अगर आप लवणासुर सर्च करेंगे तो आपको लिखा मिलेगा- “लवणासुर, रामायण में एक राक्षस है जिसका वध राम के सबसे छोटे भाई शत्रुघ्न ने किया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसी नाम से जाना जाता है।” विकिपीडिया के मुताबिक लवणासुर राक्षस इतना अभिमानी हो गया था कि वह स्वर्ग पर भी राज करना चाहता था। बाद में वह भगवान राम के छोटे भाई शत्रुघ्न के हाथों मारा गया था।

सोमवार, 16 अगस्त को अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन था। जब लोगों को पता चला कि केजरीवाल को लवणासुर के नाम से संबोधित किया गया है तो सोशल मीडिया पर #लवणासुर_जयंती टॉप ट्रेंड करने लगा। आप भी देखिए किस तरह से सोशल मीडिया पर यूजर्स का मसाला मिल गया है और वे मजा ले रहे हैं।

Leave a Reply