Home समाचार मोदी सरकार में विकास की रफ्तार देखिए, पिछले 8 साल में बने...

मोदी सरकार में विकास की रफ्तार देखिए, पिछले 8 साल में बने 72 एयरपोर्ट, इससे पहले 70 साल में बने थे 70 एयरपोर्ट

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। विकास की रफ्तार इतनी तेज है कि जो काम पहले 70 साल में हुआ था, उसे मोदी सरकार ने 8 साल में पूरा कर दिखाया है। मोदी सरकार में प्रोजेक्ट ना लटकते हैं और ना भटकते हैं, बल्कि तय समय पर पूरे होते हैं। इसका परिणाम है कि आज प्रधानमंत्री मोदी जिस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 11 दिसंबर, 2022 को गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट की आधारशिला उन्होंने ही नवंबर 2016 में रखा थी।

मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम उनके प्रिय सहयोगी और गोवा के पूर्व सीएम स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से पर्रिकर जी का नाम सभी को याद रहेगा। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद से लेकर 2014 तक देश में 70 एयरपोर्ट ही बने थे। ये भी बड़े शहरों तक ही सीमित थे। बीजेपी सरकार में 8 साल में 72 एयरपोर्ट बनाए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के रवैये पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- 2014 से पहले सरकारों का जो रवैया था, उस वजह से हवाई यात्रा लग्जरी और VIP लोगों के रूप में स्थापित हो गई थी। अमीर लोग ही इसका फायदा उठा पाते थे। पहले की सरकारों ने ये सोचा ही नहीं कि आम लोग भी एयर ट्रैवल करना चाहते हैं। जरूरत थी इसे सस्ता और सुगम बनाने की। हमने इसे कर दिखाया। हमारी सरकार बनी तो हमने हवाई यात्रा को देश के छोटे-छोटे शहरों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार में एयरपोर्ट निर्माण और हवाई यातायात को आम लोगों के लिए सुलभ बनाने और उपलब्धियों के बारे में बताया कि हमने दो स्तर पर काम किया। पहला- देशभर में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार किया। दूसरा- उड़ान योजना के जरिए आम लोगों को भी हवाई जहाज में उड़ने का अवसर दिया। इन प्रयासों का अभूतपूर्व परिणाम आया। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन गया है। मौजूदा समय में देश में करीब 140 से ज्यादा एयरपोर्ट हैं। सरकार की योजना अगले 5 सालों में 220 हवाई अड्डों को विकसित करने की है।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गोवा में पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन हो रहा है। यहां नया इतिहास रचा जा रहा है कि एक शहर में 2-2 हवाई अड्डे हो गए। पूर्व सरकारों में 1 साल में 1 हवाई अड्डे का निर्माण नहीं होता था लेकिन आज 1 साल में कई हवाई अड्डों का निर्माण होता है।

मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोवा की राजधानी पणजी से 35 किलोमीटर की दूरी पर है। 2 हजार 870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस एयरपोर्ट पर हर साल करीब 40 लाख पैसेंजर्स के आने की उम्मीद है। बाद में इसे हर साल 3 करोड़ पैसेंजर्स तक ले जाने का प्लान है। डाबोलिम एयरपोर्ट से अभी 15 डोमेस्टिक और 6 इंटरनेशनल लोकेशन्स के लिए कनेक्टिविटी है, जबकि मोपा एयरपोर्ट के जरिए 35 डोमेस्टिक और 18 इंटरनेशनल लोकेशन्स तक पहुंचा जा सकेगा। मोपा एयरपोर्ट गोवा का डाबोलिम के बाद दूसरा हवाई अड्डा है।

Leave a Reply