Home समाचार लो, ‘पप्पू’ फिर फेल हो गया

लो, ‘पप्पू’ फिर फेल हो गया

SHARE

पप्पू फिर फेल हो गया। सोशल मीडिया पर इस जुमले के बाद सी-वोटर के सर्वे ने भी इस पर अपनी मुहर लगा दी है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जो निशाना दागा था, वो लौटकर उन्हीं को आकर लगा है।

सी-वोटर के सर्वे में 82.7 प्रतिशत लोगों ने उन आरोपों को आधारहीन करार दिया है जिसमें राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर सहारा और बिडला से पैसे लेने की बात कही है। ये सर्वे निम्न, मध्यम और उच्च आय वर्ग के अलग-अलग उम्र के लोगों के बीच किए गये।

सर्वे में ये बात सामने आयी है कि 57.7 फीसदी लोगों को राहुल पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। 9.8 फीसदी लोग ऐसे हैं जो राहुल पर भरोसा करते हुए भी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि मोदी रिश्वत ले सकते हैं।

बुधवार को राहुल गांधी ने मेहसाणा में आरोप लगाया था कि गुजरात के सीएम के तौर पर मोदी ने सहारा और बिड़ला से पैसे लिए।

इधर राहुल के आरोपों पर सोशल मीडिया में चुटकी लेने का दौरा जारी है। एमआर वेंकटेश हैशटैग रागाबलून बर्स्ट के साथ लिखते हैं, ‘वित्त मंत्रालय को राहुल गांधी पर एंटरटेनमेंट टैक्स लगाना चाहिए.’

बीजेपी नेता साइना एनसी ट्वीट करती हैं, ‘पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के आरोपों से भूकंप तो आया लेकिन रिचर स्केल पर शून्य का.’

Leave a Reply