उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ देश के हर आदमी के दिल की बात बन गई है। 26 अप्रैल को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित ‘मन की बात @ 100’ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि मन की बात देश के कोने-कोने तक पहुंची है। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि विजयदशमी के पावन अवसर पर साल 2014 में प्रधानमंत्री जी ने एक नायाब शुरुआत की- मन की बात। उनके ‘मन की बात’ हर आदमी के ‘दिल की बात’ बन गई है।
विजयदशमी के पावन अवसर पर साल 2014 में प्रधानमंत्री जी ने एक नायाब शुरुआत की – मन की बात।
उनके ‘मन की बात’ हर आदमी के ‘दिल की बात’ बन जाती है। #MannKiBaatAt100 @mannkibaat @airnewsalerts @MIB_India pic.twitter.com/uPEYJu6UWt
— Vice President of India (@VPIndia) April 26, 2023
उपराष्ट्रपति ने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन कोविड महामारी के दौरान राष्ट्र के लिए ‘सकारात्मकता का प्रकाश पुंज’ था। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ का करिश्मा देखिए, प्रधानमंत्री जी के एक आह्वान पर कोविड के दौरान जनता कर्फ्यू लग गया, लोगों ने पूरा सहयोग दिया। यह बहुत बड़ी क्रांति है।
‘मन की बात’ का करिश्मा देखिये,
प्रधानमंत्री जी के एक आह्वान पर कोविड के दौरान जनता कर्फ्यू लग गया… लोगों ने पूरा सहयोग दिया।
यह बहुत बड़ी क्रांति है। #MannKiBaatAt100 @mannkibaat @MIB_India @airnewsalerts pic.twitter.com/R37nwq6z6v
— Vice President of India (@VPIndia) April 26, 2023
‘मन की बात @ 100’ राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के मासिक रेडियो प्रसारण की निरंतर सफलता को चिन्हित करने के लिए किया गया, जो पूरे भारत में 100 करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंच गया है। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री ने मन की बात में लोगों के साथ व्यक्तिगत संचार में अपना प्रयोग प्रारंभ किया। प्रयोग का एक और परिणाम यह था कि अब तक का संघर्षरत संचार माध्यम, रेडियो को सबसे आगे ला दिया। उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ की पहुंच देश के हर कोने में है और मुझे राजस्थान का वो सीन याद है कि ऊंट के ऊपर रेडियो लटक रहा है और लोग सुनते जा रहे हैं।
‘मन की बात’ की reach देश के हर कोने में है।
मुझे राजस्थान का वो सीन याद है कि ऊंट के ऊपर रेडियो लटक रहा है और लोग सुनते जा रहे हैं।#MannKiBaatAt100 @mannkibaat @MIB_India @airnewsalerts pic.twitter.com/c45RKHzxXE
— Vice President of India (@VPIndia) April 26, 2023
उपराष्ट्रपति ने सभी से राष्ट्र की उपलब्धियों पर गर्व करने का आह्वान करते हुए बल देकर कहा कि व्यक्ति को ‘हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए’। उन्होंने कहा कि भारत के विकास की कहानी ‘नारी शक्ति’ से भी रेखांकित होती है, जिसका उदाहरण एक आदिवासी महिला को देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना जाना है। उन्होंने कहा कि देश में नारी शक्ति का उत्थान हो रहा है। जिन क्षेत्रों में पहले उनका पदार्पण नहीं था, अब वहां भी उनकी मजबूत उपस्थिति है। हमें आधी आबादी को उनका हक देना ही होगा। इस दिशा में ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ एक महत्वपूर्ण जन-अभियान है।
देश में नारी शक्ति का उत्थान हो रहा है… जिन क्षेत्रों में पहले उनका पदार्पण नहीं था, अब वहां भी उनकी मजबूत उपस्थिति है।
हमें आधी आबादी को उनका हक देना ही होगा… इस दिशा में ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ’ एक महत्वपूर्ण जन-अभियान है। #NaariShakti #MannKiBaatAt100 @airnewsalerts… pic.twitter.com/Tt8hkt7JcW
— Vice President of India (@VPIndia) April 26, 2023
उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम 100वें एपिसोड को पूरा करने के साथ ही यह ‘इंडिया@100’ की नींव बन जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मैं ‘मन की बात @ 100’ को ‘भारत@ 100’ की पुख्ता नींव के रूप में देखता हूं। 2047 में जब आजादी के सौ वर्ष पूरे होंगे, उस भारत@ 100 की नींव का पत्थर ‘मन की बात’ होगी।’
मैं ‘मन की बात @ 100’ को ‘भारत @ 100’ की पुख्ता नींव के रूप में देखता हूं।
2047 में जब आजादी के सौ वर्ष पूरे होंगे, उस भारत @ 100 की नींव का पत्थर ‘मन की बात’ होगी। #MannKiBaat100 @airnewsalerts @mannkibaat @MIB_India pic.twitter.com/TrGj7B2MaY
— Vice President of India (@VPIndia) April 26, 2023
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने आयोजन के दौरान कॉफी टेबल बुक ‘माई डियर फेलो सिटिजन्स…’ का विमोचन किया। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक, रेडियो कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा उल्लिखित 100 से अधिक प्रेरक कहानियों की झलक पेश करती है। उद्घाटन के अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, किरण बेदी, आमिर खान, रवीना टंडन, रिकी केज, निकहत ज़रीन जैसी हस्तियां भी उपस्थित थे।