Home समाचार अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में पीएम मोदी की तारीफ, कहा- करिश्माई नेतृत्व की वजह...

अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में पीएम मोदी की तारीफ, कहा- करिश्माई नेतृत्व की वजह से बीजेपी को मिली अभूतपूर्व सफलता

SHARE

गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ने ना सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया की मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करिश्मे की चर्चा पूरी अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में भी हो रही है। दुनियाभर के न्यूज संस्थान प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ज्यादातर मीडिया ने माना है कि प्रधानमंत्री मोदी के करिश्माई नेतृत्व की वजह से बीजेपी को अभूतपूर्व सफलता मिली है। उनके नेतृत्व के करिश्मे को डिकोड करते हुए माना कि विकास और हिंदुत्ववादी छवि का मिश्रण उनकी करिश्माई छवि की बुनियाद है।

अमेरिकी मीडिया हाउस एबीसी न्यूज और सीटीवी न्यूज ने गुजरात को ऐतिहासिक जीत बताते हुए लिखा, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और धार्मिक ध्रुवीकरण की आलोचना के बावजूद नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता हैरान करने वाली है।

ब्रिटिश मीडिया हाउस द गार्डियन ने लिखा कि गुजरात लंबे समय से हिंदू राष्ट्रवादी बीजेपी का गढ़ रहा है, जिसने 1995 के बाद से वहां लगातार सात चुनाव जीते हैं, लेकिन गुरुवार के परिणाम बीजेपी की सबसे बड़ी चुनावी सफलता रहे। यूके स्थित द इंडिपेंडेंट ने कहा कि गुजरात में रिकॉर्ड जीत 2024 में राष्ट्रीय चुनावों से पहले बीजेपी के लिए एक बड़ा बूस्टर साबित होगी।

जापान के बिजनेस अखबार निकेई की वेबसाइट एशिया निकेई ने लिखा, उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ती बेरोजगारी की चिंताओं के बावजूद भाजपा का वफादार हिंदू वोट बैंक स्थिर प्रतीत होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी स्टार पावर से बीजेपी को आशातीत सफलता दिलाई है।

सिंगापुर के न्यूज पोर्टल स्ट्रेट टाइम्स ने लिखा, गुजरात बीजेपी का गढ़ है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2001 से 2014 के बीच 13 वर्ष तक राज्य में शासन किया और इसे आर्थिक महाशक्ति में बदला। प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव का ही नतीजा है कि तमाम स्थानीय मुद्दों के साथ ही मोरबी में हुए बड़े हादसे के बाद भी बीजेपी ने अविश्वसनीय जीत हासिल की।

कतर के अखबार अल जजीरा ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की सत्तारूढ़ बीजेपी ने पश्चिमी राज्य गुजरात में भारी जीत हासिल की है। इसने लिखा कि ये चुनाव परिणाम 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी की मजबूत छवि को दर्शाता है। बीजेपी 1995 के बाद से गुजरात में एक भी विधानसभा चुनाव नहीं हारी है।

बीबीसी ने लिखा कि बीजेपी की जीत ने भारत में नरेन्द्र मोदी के प्रभुत्व को मजबूत किया, उन्होंनेे गुजरात चुनाव को खुद का जनमत संग्रह बना दिया।

Leave a Reply