Home समाचार ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड देखकर बदले विजय देवरकोंडा के सुर, पहले कहा था-...

‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड देखकर बदले विजय देवरकोंडा के सुर, पहले कहा था- जो देखना चाहते हैं देखेंगे, अब सुना रहे संघर्ष की कहानी! बॉलीवुड को अब समझना होगा- दर्शक देशविरोधी बातें स्वीकार नहीं करेंगे

SHARE

तेलुगु एक्टर विजय देवरकोंडा ‘लाइगर’ फिल्म के जरिए हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने जमकर प्रचार प्रसार किया, कई शहरों की यात्रा की। कई इवेंट्स और इंटरव्यू में हिस्सा लिया जिससे दक्षिण भारत के दायरे से निकलकर संपूर्ण भारत के दर्शकों में अपनी पैठ बना सकें। लेकिन इस बीच वह ऐसी बात कह गए जिससे उनका अहंकार प्रकट हुआ और लोगों को यह अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कहा कि जिन्हें हमारी फिल्म देखना है, देखेंगे जिन्हें नहीं देखना है, वे टीवी या फिर मोबाइल पर देखेंगे। दरअसल विजय देवरकोंडा ने जब से आमिर खान की फिल्म के समर्थन में बातें की हैं और कहा है कि बायकॉट ट्रेंड पर फिल्म इंडस्ट्री को ध्यान नहीं देना चाहिए, तब से ही सोशल मीडिया में उनका और फिल्म लाइगर का विरोध होने लगा लगा। अब बायकॉट ट्रेंड से घबराए देवरकोंडा अपने संघर्ष की कहानी बताकर सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं। लेकिन बालीवुड बायकॉट ट्रेंड से अब यह साफ हो गया है कि लोग देशविरोधी बातें करने वाले, हिंदू धर्म का अपमान करने वाले, परिवारवाद फैलाने वाले एवं अहंकार से भरे कलाकारों को पसंद नहीं करेंगे।

‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म से चर्चित होने वाले साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में हैं। पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे भी लीड रोल में हैं। ये 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में विजय और अनन्या पूरे देश में घूम-घूमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इस बीच उनकी फिल्म पर ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ ट्रेंड का संकट भी मंडरा रहा है। इसकी वजह यह है कि जब आमिर खान की फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड चल रहा था तब देवरकोंडा ने कहा था कि ‘इसे बहुत ज्यादा अटेंशन दे रहे हैं।’ हालांकि, अब साउथ स्टार के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। क्या वो इस ट्रेंड से डर गए हैं? देवरकोंडा ने अब अपने स्ट्रगल के बारे में बात की है। वो ये बताना चाह रहे हैं कि वो सेल्फ मेड एक्टर हैं और यहां तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल किया है। इसीलिए दर्शक उन्हें नकारें नहीं, बल्कि उनकी फिल्म को देखें।

देवरकोंडा ने पहले कहा था- जो देखना चाहते हैं, देखेंगे

इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान जब देवरकोंडा और अनन्या से बॉयकॉट ट्रेंड को लेकर पूछा गया था, जब उन्होंने बेबाकी से कहा था, ‘मुझे लगता है कि हम इसे बहुत ज्यादा अटेंशन दे रहे हैं। इस पर अनन्या कहती हैं, ‘हर दिन कोई न कोई बायकॉट और कैंसिल हो रहा है।’ इसके जवाब में वे आगे कहते हैं, ‘हां, तो करने दो। क्या करेंगे हम। हम तो पिक्चर बनाएंगे, जो देखना चाहते हैं वो देखेंगे। जो नहीं देखना चाहते हैं वो टीवी में या फोन में देखेंगे। हम कुछ नहीं कर सकते।’

‘लाइगर बॉयकॉट’ की प्रमुख वजहें

‘लाइगर’ मूवी को बॉयकॉट करने की जो वजहें सामने आ रही हैं। उनमें एक कारण यह है कि इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते आए हैं और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भी उन पर लोगों का गुस्सा फूटा था। ऐसे में उनकी फिल्म को बायकॉट करने की बात कही जा रही है। वहीं दूसरा कारण है विजय का बयान। देवरकोंडा को लोग भले ही पसंद करते हैं, लेकिन पिछले दिनों उन्होंने जब बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर अपनी अकड़ दिखाई तो ये बात लोगों को पसंद नहीं आई।

बॉयकॉट बॉलीवुडः अब लोग देशविरोधी बातों को बर्दाश्त नहीं करते

बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के साथ अब यह साफ हो गया है कि लोग गलत बातों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बॉलीवुड में देशविरोधी बात हो, परिवारवाद हो, एक्टरों के अहंकार हो तो लोग बॉयकॉट करेंगे। आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’, अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ के बाद विजय देवरकोंडा की ‘लाइगर’ का भी तगड़ा बायकॉट देखने को मिला रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टर के बयान, अहंकार की वजह से उनकी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ के बहिष्कार का मामला तूल पकड़ा है।

Leave a Reply