Home समाचार सेम सेक्स मैरिज पर टिप्पणी के कारण #cjidychandrachud कर रहे हैं टॉप...

सेम सेक्स मैरिज पर टिप्पणी के कारण #cjidychandrachud कर रहे हैं टॉप ट्रेंड, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं लोग

SHARE

समलैंगिग विवाह (Same Sex Marriage) पर सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने मंगलवार, 18 अप्रैल से याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की। सुनवाई शुरू होते ही सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने याचिकाओं की सुनवाई के लिए स्वीकार्यता पर सवाल खड़े कर दिए। जमियल उलेमा ए हिंद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी सेम सेक्स मैरिज का विरोध किया। एसजी तुषार मेहता ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से विधायिका का है। शादी-विवाह को लेकर सुप्रीम कोर्ट नई संस्था नहीं बना सकता। इन मसलों पर विचार के लिए संसद सही जगह है। लेकिन न्यूज18 के अनुसार मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि पहले याचिकाकर्ता को सुन लेते हैं। इसपर एसजी ने कहा कि पहले याचिकाकर्ता को सरकार की प्रारंभिक आपत्तियों पर जवाब देना चाहिए। लेकिन सीजेआई ने साफ कहा, ‘मैं इस कोर्ट के इंचार्ज हूं, ये फैसला मैं करूंगा। पहले याचिकाकर्ता को सुना जाएगा। इस कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया कैसे चलेगी, ये बताने की अनुमति किसी को नहीं दूंगा।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला और पुरुष की परिभाषा तय करने की अवधारणा स्पष्ट नहीं है। आपके जननांग ये परिभाषित नहीं करते कि आप बायोलॉजिकल तौर पर एक पुरुष हैं। ये काफी जटिल है। ऐसे में जब विशेष विवाह कानून महिला और पुरुष की बात करता है तो उसका मतलब ये नहीं है कि ये महिला और पुरुष जननांगों के आधार पर तय होते हैं।

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के इस जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर #cjidychandrachud टॉप ट्रेन कर रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आप भी देखिए लोग किस तरह से अपना विचार रख रहे हैं-

Leave a Reply