Home समाचार RTI से केजरीवाल के एक और कारनामे का खुलासा, सोशल मीडिया पर...

RTI से केजरीवाल के एक और कारनामे का खुलासा, सोशल मीडिया पर हो रही है किरकिरी

SHARE

सूचना के अधिकार (RTI- आरटीआई) से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के एक और कारनामे का खुलासा हुआ है। आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सरकारी आवास में सिर्फ सिविल वर्क पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए हैं। महाराष्ट्र में अमरावती के बासुदेव बोस के आरटीआई आवेदन पर दी गई जानकारी के अनुसार केजरीवाल के सरकारी आवास में सिविल, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिकल, सीवेज और कारपेंट्री के काम पर 29 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरटीआई कॉपी को शेयर करते हुए लिखा है कि यह सबूत है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के विकास की कीमत पर अपना निजी विकास चाहते हैं। दिल्ली सरकार से प्राप्त आईटीआई का जवाब दिखाता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में सिर्फ सिविल वर्क्स पर 29,56,35,074 रुपये खर्च कर दिए गए।

संबित पात्रा के शेयर करते ही यह आईटीआई पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। लोग दिल्ली के कट्टर ईमानदार सीएम केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं। इससे केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी की भी किरकिरी हो रही है। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं।

Leave a Reply