Home समाचार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लगाया ‘जय सियाराम’ का जयकारा, देखिए...

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लगाया ‘जय सियाराम’ का जयकारा, देखिए वायरल वीडियो

SHARE

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषि सुनक ‘जय सिया राम’ का जयकारा लगाते दिख रहे हैं। यह वीडियो 15 अगस्त, 2023 का है। इसमें दिखाई दे रहा है कि ऋषि सुनक ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मोरारी बापू की रामकथा में हिस्सा लिया और ‘जय सिया राम’ का जयकारा लगाया। पीएम सुनक ने मोरारी बापू को शॉल पहनाकर अभिवादन भी किया। ऋषि सुनक ने इस दौरान मोरारी बापू की व्यासपीठ पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस पर कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मोरारी बापू की रामकथा में उपस्थित होना वास्तव में सम्मान और खुशी की बात है। बापू, मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक हिंदू के रूप में शामिल हुआ हूं। सुनक ने कहा कि आस्था मेरे लिए काफी निजी मामला है। ये मेरे जीवन के हर पहलू में मेरा मार्गदर्शन करती है। प्रधानमंत्री के रूप में हमें कठिन फैसले लेने पड़ते हैं और यह मुझे अपने देश के लिए सबसे बेहतर करने के लिए साहस और शक्ति देता है। उन्होंने अपने भाषण में चांसलर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दिवाली के अवसर पर दीये जलाने को याद किया और कहा कि उन्हें अपने डेस्क पर भगवान गणेश की एक मूर्ति रखने पर गर्व है। देखिए वायरल वीडियो-

सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर वायरल कर रहे हैं। ‘जय सिया राम’ का जयकारा करने के लिए लोग ऋषि सुनक का जयगान कर रहे हैं।

Leave a Reply