Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी 22 जुलाई को करेंगे इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी 22 जुलाई को करेंगे इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 22 जुलाई को इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित करेंगे। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) के 45 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन बुधवार रात 9 बजे होगा।

इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी अमेरिका-भारत व्यवसाय परिषद द्वारा की जा रही है। इस वर्ष की ‘इंडिया आइडियाज समिट’ की थीम ‘बेहतर भविष्य का निर्माण’ है।

इस वर्चुअल समिट में भारतीय और अमेरिकी सरकार के नीति-निर्माताओं, राज्य स्तरीय अधिकारियों और कारोबार जगत एवं समाज के प्रमुख विचारकों की उच्चस्तरीय उपस्थिति होगी। शिखर सम्मेलन के अन्य प्रमुख वक्ताओं में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, वर्जीनिया के सीनेटर एवं सीनेट इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष मार्क वार्नर, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली शामिल हैं।

इस शिखर सम्मेलन के दौरान ‘भारत-अमेरिका सहयोग’ और ‘महामारी काल के बाद की दुनिया में दोनों देशों के बीच पारस्‍परिक संबंधों का भविष्य’ सहित विभिन्‍न विषयों पर गहन चर्चाएं होंगी। भारत सरकार और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एक साथ कोरोना वायरस से निपटने की रणनीति तय करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के हाल के वैश्विक संबोधन-

इंडिया-ईयू समिट (15 जुलाई)
-इंडिया-ईयू साझेदारी विश्व में शांति-स्थिरता के लिए जरूरी
-लोकतंत्र- बहुलवाद जैसे हमारे सार्वभौमिक मूल्य एक जैसे
-इंडिया-ईयू वर्चुअल समिट से हमारे सम्बन्धों को मिलेगी गति
-रिन्यूवल एनर्जी के लिए निवेश और तकनीक का आमंत्रण

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ (17 जुलाई)
-हमारा सिद्धांत सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास
-कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जनता का अभियान बना दिया
-कोरोना काल में की 150 देशों की मदद, सार्क फंड बनाया
-कोरोना ने कराए पुनर्जन्म और सुधार के नए अवसर उपलब्ध

Leave a Reply