Home समाचार राफेल के भारत आने पर प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर...

राफेल के भारत आने पर प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृत में ट्वीट कर किया स्वागत- नभः स्पृशं दीप्तम्

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस से 5 राफेल लड़ाकू विमानों के पहले बैच के भारत पहुंचने पर संस्कृत में ट्वीट कर स्वागत किया। अंबाला में राफेल के टच डाउन वीडियो को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट संदेश में लिखा राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्, राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्…स्वागतम्! यानी राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य, व्रत या यज्ञ नहीं होता। उन्होंने भारतीय वायुसेना के आदर्श वाक्य ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ के साथ स्वागतम् भी लिखा।

भारत ने फ्रांस से हथियारों से सुसज्जित 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया है। उसी के तहत 5 राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप बुधवार को अंबाला स्थित इंडियन एयरफोर्स के एयरबेस पर पहुंची है।

Leave a Reply