Home समाचार प्रधानमंत्री 2 मार्च को मैरीटाइम इंडिया समिट-2021 का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री 2 मार्च को मैरीटाइम इंडिया समिट-2021 का शुभारंभ करेंगे

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार 2 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ का शुभारंभ करेंगे। इस सम्मेलन का आयोजन बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। इस समिट का आयोजन दो से चार मार्च के बीच www.maritimeindiasummit.in पर वर्चुअल माध्यम से होगा।

यह शिखर सम्मेलन अगले दशक के लिए भारत के समुद्री क्षेत्र के लिए एक रोडमैप की संकल्पना करेगा और भारत को वैश्विक समुद्री क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेगा। कई देशों केवक्ताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने और भारतीय समुद्री क्षेत्र में संभावित व्यापार अवसरों और निवेश की तलाश करने की संभावना है। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन के लिए डेनमार्क साझेदार देश है।

इस ‘मैरीटाइम इंडिया समिट 2021’ में 24 देश भाग लेंगे। समारोह में में करीब 20,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे और 400 से ज्यादा परियोजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। एक लाख 17 हजार प्रतिभागियों ने समिट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है। इसमें 100 से अधिक सीईओ भी हिस्सा लेने जा रहे हैं।

Leave a Reply