Home समाचार विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहें, 70 साल पुरानी आदत आसानी से नहीं...

विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहें, 70 साल पुरानी आदत आसानी से नहीं जाएगी- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार, 5 दिसंबर को विपक्ष पर करारा प्रहार किया। विपक्ष के विभाजनकारी एजेंडे पर निशाना साधने हुए उन्होंने कहा कि 70 साल पुरानी आदत आसानी से नहीं जा सकती। सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, ‘वे अपने अहंकार, झूठ, निराशावाद और अज्ञानता से खुश हो सकते हैं। लेकिन उनके विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहें। 70 साल की पुरानी आदत इतनी आसानी से नहीं जाएगी। साथ ही, साथ ही इन लोगों की समझदारी ऐसी ही है तो उन्हें आगे कई और नुकसान देखने के लिए तैयार रहना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने जिस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, उसे टीवी न्यूज एंकर शिव अरूर ने पोस्ट की थी। मेल्टडाउन-ए-आजम शीर्षक के पोस्ट में उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत के बाद विपक्षी नेताओं के विभाजनकारी एजेंडे का जिक्र कर रहे हैं

Leave a Reply