Home समाचार इस साल की दीपावली बहुत खास है, प्रभु श्रीराम 500 वर्षों बाद...

इस साल की दीपावली बहुत खास है, प्रभु श्रीराम 500 वर्षों बाद पहली बार अयोध्या में मनाएंगे दिवाली- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि इस साल की दीपावली बहुत खास है। उन्होंने कहा कि प्रभु राम 500 वर्षों बाद पहली बार अयोध्या में दिवाली मनाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इस साल की दीपावली बहुत खास है, बहुत विशेष है। 500 वर्षों के बाद प्रभु श्री राम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं। और उस भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद ये पहली दीपावली है, और इस दीपावली की प्रतीक्षा में कई पीढ़ियां गुजर गईं, लाखों लोगों ने बलिदान दिए, यातनाएं झेलीं। हम सभी बहुत सौभाग्यशाली हैं जो ऐसी विशेष, खास, भव्य दीवाली के साक्षी बनेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ‘उत्सव के इस माहौल में आज इस पावन दिन रोजगार मेले में 51 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। मैं आप सबको बहुत-बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘देश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है। सरकार की नीतियां और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है। आज एक्सप्रेसवे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, देश के कोने-कोने में मोबाइल टावर लगाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने तक, कोने-कोने में हो रहा है। नए इंडस्ट्रियल शहर बनाए जा रहे हैं। पानी की पाइपलाइन, गैस की पाइप लाइनें बिछाई जा रही हैं। बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोले जा रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर पर पैसे खर्च कर सरकार लॉजिस्टिक्स की लागत कम करने की कोशिश कर रही है। इन सारे कामों से देश के लोगों को सुविधा तो मिल ही रही है, लेकिन साथ-साथ करोड़ों की संख्या में रोजगार के भी नए मौके बन रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘कल मैं वडोदरा में था। वहां मुझे डिफेंस सेक्टर के लिए एयरक्राफ्ट बनाने वाली फैक्ट्री का उद्घाटन करने का अवसर मिला। इस फैक्ट्री में हजारों लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। लेकिन नौकरी के जितने अवसर तैयार होंगे, उससे कहीं ज्यादा एयरक्राफ्ट के लिए जो स्पेयर पार्ट्स चाहिए, वो स्पेयर पार्ट्स बनाने के लिए बहुत सारे छोटे-छोटे-छोटे कारखानों की जाल बनेगी, बहुत सारे छोटे-छोटे कारखानों से उसको बनाकर के सप्लाई किया जाएगा। ये पार्ट्स देश के कोने-कोने में हमारे जो MSME है ना…वो बनाएंगे, नए MSME आएंगे। एक एयरक्राफ्ट में 15 से 25 हजार तक छोटे-बड़े पुर्जे होते हैं, पार्ट्स होते हैं। यानी एक-एक फैक्ट्री की डिमांड पूरी करने के लिए देशभर की हजारों छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां सक्रिय रहेंगी। आप सोच सकते हैं कि इससे हमारी MSME इंडस्ट्री को कितना फायदा होगा, उनमें रोजगार के कितने मौके बनेंगे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘जब हम कोई योजना लॉन्च करते हैं तो हमारा फोकस सिर्फ लोगों को मिलने वाले लाभ पर ही नहीं होता, बल्कि हम उसके माध्यम से रोजगार सृजन का पूरा इकोसिस्टम भी डवलप करते हैं। जैसे पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं। आने वाले दिनों में इस योजना के तहत एक मॉडल के रूप में, देश के अलग-अलग कोने में 800 सोलर विलेज बनाने की तैयारी है। अब तक 30 हजार लोगों ने रूफ टॉप पर सोलर इंस्टॉलेशन की ट्रेनिंग ली है। यानी इस एक योजना ने मैन्युफैक्चर्स, वेंडर्स, असेंबलर्स और रिपेयर्स के लिए रोजगार के लाखों नए अवसर तैयार कर दिए हैं। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से देश में रोजगार के लाखों नए अवसर बनने जा रहे हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज खादी की बिक्री यूपीए की सरकार से 400 प्रतिशत तक ज्यादा बढ़ गई है। जब कारोबार बढ़ रहा है, तो इसका मतलब है कि इससे जुड़े कारीगरों, बुनकरों, व्यापारियों को भी बहुत बड़ा फायदा हो रहा है। इस क्षेत्र में नए लोगों को अवसर मिल रहें हैं, बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन हो रहा है। इसी तरह, हमारी लखपति दीदी योजना ने ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के नए साधन दिए हैं। पिछले एक दशक में 10 करोड़ महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी हैं, और सेल्फ हेल्प ग्रुप इकोनामिक एक्टिविटी करता है, कुछ ना कुछ करके कमाई करता है, मतलब 10 करोड़ महिलाएं जो कमाने लगी है, रोजगार-स्व:रोजगार के कारण उनके घर में पैसे आ रह हैं, अपनी मेहनत से आ रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘हमने पुरानी सरकारों की उस पुरानी सोच से देश को आज़ाद कराने के लिए काम शुरू किया है। स्पेस सेक्टर से लेकर सेमीकंडक्टर तक, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर इलेक्ट्रिक वेहिकल तक हमने हर नई तकनीक में मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाया। हमने आत्मनिर्भर भारत पर काम किया। देश में नई टेक्नालॉजी आए, नए फ़ॉरेन डाइरैक्ट इनवेस्टमेंट आए, इसके लिए हमने PLI स्कीम लॉंच की। मेक इन इंडिया अभियान और PLI स्कीम ने मिलकर रोजगार सृजन की गति कई गुना तेज कर दी है। आज हर सेक्टर के उद्योगों को बढ़ावा मिल रहा है, इससे अलग-अलग फील्ड के युवाओं के लिए नए मौके बन रहे हैं। आज देश में भारी निवेश हो रहा है, और रिकॉर्ड अवसर बन रहे हैं।’

रोजगार मेला कार्यक्रम के तहत सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं से प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘इस नियुक्ति के साथ आप अपने व्यक्तिगत जीवन की भी एक नई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। मेरा आग्रह है कि हमेशा विनम्र बने रहें, हम सेवक हैं, हम शासक नहीं हैं। अपनी इस यात्रा में कुछ नया सीखने की अपनी आदत को कभी भी मत छोड़ना, लगातार नया सीखते रहना चाहिए। सिर्फ रोजगार मिला है ऐसा नहीं है, आपको अवसर मिला है। और मैं चाहता हूं इस अवसर पर सवार होकर के, सपनों में सामर्थ्य भरके, संकल्प को लेकर जीने का हौसला बनाइए।’

Leave a Reply