Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में किया ‘द केरला स्टोरी’ का जिक्र, कहा-...

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक में किया ‘द केरला स्टोरी’ का जिक्र, कहा- आतंकियों के साथ खड़ी है कांग्रेस

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार, 5 मई को कर्नाटक के बल्लारी में ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म आतंकी साजिश पर आधारित है। यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाता है, लेकिन कांग्रेस आतंकवाद पर बनी फिल्म का विरोध कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकी साजिश पर बनी फिल्म ‘केरला स्टोरी’ की इन दिनों काफी चर्चा है। केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।

देखिए वीडियो-

उन्होंने यह भी कहा कि देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरला में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है।बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है लेकिन समाज को भीतर से खोखला करने की आतंकी साजिश की कोई आवाज नहीं होती। कोर्ट तक ने आतंक के इस स्वरुप पर चिंता जताई है।

कर्नाटक की रैली में प्रधानमंत्री ने बजरंग बली का भी मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस को अब जय बजरंगबली बोलने पर भी आपत्ति होने लगी है। कांग्रेस तुष्टिकरण की गुलाम हो चुकी है। कांग्रेस अपनी वोट बैंक पॉलिटिक्स की गुलाम हो चुकी है। ऐसी कांग्रेस कर्नाटक का कभी भी भला नहीं कर सकती है।

Leave a Reply