Home समाचार पीएम मोदी ने कारगिल में जवानों संग मनाई दिवाली, कविता से जवानों...

पीएम मोदी ने कारगिल में जवानों संग मनाई दिवाली, कविता से जवानों का बढ़ाया हौसला, दुश्मन देशों को भी दी चेतावनी, जानिए पिछले 8 वर्षों में कहां और किस तरह मनाई दिवाली

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ष देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच दिवाली का त्योहार मनाते हैं। इस परंपरा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कारगिल में जवानों के साथ लगातार नौवीं बार दिवाली मनाई। जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सुबह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल की इस विजयी भूमि से मैं देशवासियों और दुनिया को दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि सीमा पर दिवाली मनाना हमारा सौभाग्य है। सेना के जवानों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आप सेना के प्रहरी है, आप हैं तो देशवासी निश्चिंत हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिवाली का अर्थ है ‘आतंक के अंत का त्योहार’ और कारगिल ने इसे संभव बनाया।

From this victorious land of Kargil, I wish the countrymen and the world a very happy #Diwali. There has not been a single war with Pakistan where Kargil has not hoisted the flag of victory. Diwali means ‘festival of end of terror’ and Kargil made it possible: PM Narendra Modi pic.twitter.com/utvHJLzUdq

— ANI (@ANI) October 24, 2022

प्रधानमंत्री मोदी कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी युद्ध ऐसा नहीं हुआ है जहां कारगिल ने जीत का झंडा नहीं फहराया हो। इशारों में पड़ोसी देश को भी घेरा और युद्ध के स्थान पर शांति की वकालत भी की। उन्होंने कहा कि भारत युद्ध को पहला विकल्प कभी नहीं माना है, युद्ध हमेशा अंतिम विकल्प माना है। इसलिए हम विश्व शांति के पक्षधर है। उन्होंने कहा कि शांति भी बिना सामर्थ के संभव नहीं है। हमारी सेनाओं के पास सामर्थ्य भी है व रणनीति भी है। अगर मेरी तरफ कोई आंख दिखाएगा तो हमारी तीनों सेनाएं उन्हें मुंह तोड़ जवाब देना जानती हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी कवित से जवानों का खूब हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सुनाई गई वीर रस की यह कवित सुनकर आप भी जोश में भर उठेंगे।

जवानों की वीरता को समर्पित पीएम मोदी की कविता

तन तिरंगा मन तिरंगा, चाहत तिरंगा, राह तिरंगा
विजय का विश्वास गरजता
सीमा से भी चौड़ा सीना
संपनों में संकल्प सुहाता
कदम-कदम पर दम दिखाता

भारत की गौरव की शान
तुम्हें देख रहा हर भारतीय गर्व से भर आता
वीर गाथा घर-घर गूंजे, नर-नारी सब शीश नवाए
सागर से गहरा स्नेह हमारा, अपने भी हैं, और सपने भी हैं
देशहित सब किया समर्पित

अब देश के दुश्मन जान गए हैं
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर आता है
प्रेम की बात चले तो सागर शांत हो तुम
पर देश पर नजर उठी तो वीर, वज्र विक्रांत हो तुम

एक निडर अग्नि, एक आग हो तुम,
निर्भय, प्रचंड और नाग हो तुम
अर्जुन, पृथ्वी, अरिहंत हो तुम

तुम यहां तपस्या करते हो
वहां देश धन्य हो जाता है
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देश हर भारतीय गर्व से भर जाता है

स्वाभिमान से खड़ा हुआ मस्तक हो तुम
आसमान में तेजस की हुंकार हो तुम
दुश्मन की आंख में आंख डाल जो बोले
ब्रह्मोस की अजय ललकार हो तुम

है ऋणी हम तुम्हारे हर पल
यह सत्य देश दोहराता है
भारत के गौरव की शान
तुम्हें देख हर भारतीय गर्व से भर आता है

दीपावली के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी को अपने बीच पाकर सेना के जवान भी खूश नजर आए। इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत में संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सेना के जवानों ने देशभक्ति गानों से शमां बांध दिया था। प्रधानमंत्री मोदी भी जवानों के देशभक्ति गानों को सुनकर झुमते और उनका हौसला बढ़ाते नजर आए।

आइए तस्वीरोंं में देखते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने किस तरह कारगिल में जवानों के बीच मनाया दिवाली का त्योहार

प्रधानमंत्री मोदी 2014 में जब से प्रधानमंत्री बने हैं, वह लगातार सेना के जवानों संग ही दीपावली मनाते हैं। आइए आगे आपको बताते हैं कि बीते 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपावली के त्योहार को कहां और किस तरह मनाया।

2021- नौशेरा में फॉरवर्ड पोस्ट पर जवानों के साथ मनाई दिवाली
2014 में सत्ता संभालने के बाद से ही प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग जगहों पर देश की सुरक्षा में तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाते आए हैं। इसी परंपरा के तहत 2021 में प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर पहुंचे और वहां जवानों के साथ दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सशस्त्र बलों के साथ समय बिताना परिवार के साथ दीवाली मनाने की भावना के अनुरूप है और सैनिकों के बीच आकर उन्हें खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि सैनिक मातृभूमि के सुरक्षा कवच हैं। नौशेरा का इतिहास देश की वीरता से जुड़ा है और इसने सर्जिकल स्‍ट्राइक में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि देश के रक्षा क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी नई ऊंचाई तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि नौसेना और वायुसेना में तैनाती के बाद अब थल सेना में भी महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है।प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से कहा कि आप भारत मां का सुरक्षा कवच हो। आपके रहने से पर्व पर रोशनी आती है। आपको पराक्रम से प्रकाश फैलता है। आपसे नई ऊर्जा लेकर जाऊंगा। सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे दीपावली की रात एक दीया शहीदों के नाम का जलाएं।

2020- पीएम मोदी ने लोंगेवाला में जवानों के साथ मनाई दीपावली
वर्ष 2020 की दीपावली को भी प्रधानमंत्री मोदी ने खास बना दिया था। सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 14 नवंबर, 2020 के राजस्थान के जैसलमेर स्थित लोंगेवाला चौकी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के अलावा उनके जज्बे को सलाम किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोंगेवाला चौकी पर जवानों को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि अगर भारत को आजमाया गया तो प्रचंड जवाब मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से कहा कि जितना अधिक समय मैं आपके साथ बिताता हूं, देश की सेवा और रक्षा करने का मेरा संकल्प उतना मजबूत होता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही जैसलमेर में टैंक की सवारी करके भारतीय सेना की ताकत का मुआयना किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने टैंक से जवानों का अभिवादन स्वीकार किया और उनकी हौसला आफजाई की। टैंक पर सवारी करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के बीच मिठाई बांटी। इस दौरान महिला सैन्य कर्मी भी मौजूद रहीं।

2019- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ मनाई दीपावली

पिछले साल 27 अक्टूबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को मिठाई खिलाई और उन्हें संबोधित भी किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “यह परंपरा है कि दिवाली का त्योहार अपने परिवारवालों के साथ मनाया जाता है। मैंने यह निर्णय लिया कि मैं यह त्योहार अपने परिवार के साथ मनाऊंगा। इसलिए मैं आप लोगों के साथ मनाने आया, आप मेरा परिवार हैं।” राजौरी और पठानकोट में जवानों के बीच दिवाली मनाए जाने की कुछ तस्वीरें-

2018- उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच मनाई दिवाली

2018 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दिवाली मनाई थी। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से हर्षिल गांव पहुंचे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को अपने हाथ से मिठाई भी खिलाई। हर्षिल जालंधरी गढ़, भागीरथी नदी और पहाड़ियों के निचली सतह के संगम पर स्थित है। इस मौके पर सेना और आईटीबीपी के जवानों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुदूर बफीर्ली चोटियों पर आपका अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव पूरे देश को ताकत देता है और यह 125 करोड़ भारतीयों के सपनों और भविष्य को सुरक्षित कर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिवाली रोशनी का पर्व है जो अच्छाई फैलाता है और डर-भय को दूर करता है। जवानों की प्रतिबद्धता और अनुशासन से देश के लोगों में सुरक्षा की भावना पनपती है।

2017-जम्मू-कश्मीर के गुरेज में जवानों संग मनाई दिवाली
प्रधानमंत्री बनने के बाद हर साल सेना या सुरक्षाबलों के बीच दिवाली मनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2017 की दीपावली जम्मू-कश्मीर के गुरेज में जवानों के बीच मनाई। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा था कि सेना के जवान ही उनके परिवार हैं। सेना की वर्दी में जवानों के बीच जब पीएम मोदी पहुंचे तो एक अलग ही जोश और जज्बा देखने को मिला। पीएम मोदी ने जवानों का मुंह मीठा करके दिवाली की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भी अपने परिवार के साथ दिवाली मनाना चाहते हैं, इसलिए वह जवानों के पास आए हैं, क्योंकि वह जवानों को ही अपना परिवार मानते हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने वन रैंक वन पेंशन का जिक्र किया और बताया कि उनकी सरकार ने सेना की 40 साल की पुरानी मांग को पूरा किया है। सेना की तारीफ और उनसे मिलने वाली प्ररेणा का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”सैनिकों का जीवन तपस्या है। जब मैं आप से हाथ मिलाता हूं कि मुझे नई उर्जा मिलती है।    

2016- हिमाचल प्रदेश में चीन की सीमा के निकट सुमोध पहुंचे
2016 में दीपावली मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हिमाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर जा पहुंचे। प्रधानमंत्री बगैर किसी पूर्व कार्यक्रम के चांगो नाम के एक गांव में भी गए, जहां लोगों के आतिथ्य सत्कार और उनकी अपार प्रसन्नता ने उन्हें अभिभूत कर दिया था।
हरे रंग की पोशाक पहने प्रधानमंत्री ने सुमोध में इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों के संग दीपावली मनाई।

2015-अमृतसर में डोगराई युद्ध स्मारक पहुंचे
वर्ष 2015 में दीपावली के दिन प्रधानमंत्री अमृतसर में खासा स्थित डोगराई युद्ध स्मारक गए और पुष्पांजलि अर्पित की। यह स्थान सबसे कठिन युद्धस्थल के रूप में जाना जाता है। भारतीय सैनिकों ने 22 सितंबर, 1965 के युद्ध में यहीं विजय प्राप्त की थी। उन्होंने पंजाब के अमृतसर में खेमकरण रोड पर वलतोहा के पास आसल उत्ताड़ स्मारक और परमवीर चक्र विजेता कंपनी क्वार्टरमास्टर हवलदार अब्दुल हमीद की समाधि पर भी पुष्पचक्र अर्पित किया और खासा में सैनिकों के संग दीपावली मनाई।

2014- सियाचिन में सैनिकों संग दीपावली
अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने इस परंपरा की शुरुआत करते हुए, देश के सबसे कठिन सैन्य क्षेत्र, सियाचिन में सैनिकों के संग दीपावली मनाई थी। सैनिकों के बीच पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही खुश थे। उन्होंने कहा था, ‘‘शायद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को दीपावली के शुभ दिन अपने जवानों के साथ समय बिताने का अवसर मिला है।’’

दीपावली के पर्व पर सैनिकों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का होना देशवासियों को एक सुखद अहसास कराता है और विश्वास पैदा करता है कि देश का नेतृत्व जन आकांक्षाओं के अनुरुप व्यवहार करता है।

Leave a Reply