Home समाचार जब आपके पास कांग्रेस है तो ‘Money Heist’ फिक्शन की जरूरत किसे...

जब आपके पास कांग्रेस है तो ‘Money Heist’ फिक्शन की जरूरत किसे है: प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तंज कसा है। बीजेपी के एक्स हैंडल से पोस्ट एक वीडियो को शेयर कर उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। इस वीडियो में लोकप्रिय क्राइम सीरीज का हवाला दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि भारत में ‘Money Heist’ जैसी फिक्शन की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस है। कांग्रेस की डकैतियां 70 साल से ज्यादा से प्रसिद्ध हैं और अभी भी जारी हैं।

बीजेपी हैंडल से जारी वीडियो में धीरज साहू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत पार्टी के कई सीनियर लीडर के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में कांग्रेसी सांसद से यहां से इनकम टैक्स छापे के दौरान बरामद नकदी से भरे अलमीरे और थैले के साथ नकदी के ढेर भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो की शुरुआत कांग्रेस प्रजेंट्स मनी हीस्ट के साथ होती है और बैकग्राइंड में इस लोकप्रिय फिक्शन का गीत सुनाई दे रहा है। ‘Money Heist’ फिक्शन एक विदेशी ड्रामा सीरीज है जिसके केंद्र में डकैती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके पहले भी इसी छापे से संबंधित न्यूज को शेयर करते हुए लिखा था कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां इनकम टैक्स के छापे में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा के कैश बरामद किए जा चुके हैं। कैश काउंटिंग अब भी जारी है। यह भी कहा जा रहा है कि देश में किसी छापे के दौरान मिली यह अब तक की सबसे ज्यादा नकदी की बरामदगी है।

Leave a Reply