प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज, 30 मई को पंजाब के होशियारपुर में एक विशाल रैली को संबोधित किया। लोकसभा चुनाव 2024 में ये प्रधानमंत्री मोदी की आखिरी रैली थी। होशियारपुर की इस रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है, वो अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब के लोग, दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है। जब देश में दमदार सरकार होती है, तो विदेशी सरकारें भी हमारा दम देखती हैं। और वीरों की इस धरती पंजाब से बेहतर कौन जानेगा कि दमदार होने का मतलब क्या होता है? दमदार सरकार जो दुश्मन के छक्के छुड़ा दे। दमदार सरकार जो दुश्मन को घर में घुसकर मारे। दमदार सरकार जो भारत को आत्मनिर्भर बनाए। दमदार सरकार जो भारत को समृद्ध बनाए।’
#WATCH होशियारपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैंने लाल किले से कहा था, ‘यही समय है, सही समय है’। आज फिर कह रहा हूं 21वी सदी भारत की सदी होगी। पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है वो अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब के लोग, दूसरे… pic.twitter.com/kpvy3J4nQ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गुरु रविदास जी ने कहा है कि ‘सौ वर्ष का जीवन हो, तो भी पूरे जीवन हमें काम करना चाहिए। वो कहते थे कर्म ही धर्म है। गुरु रविदास की ये भावना हमारी सरकार की कार्यसंस्कृति में झलकती है। चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा, इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं। अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं, इसकी भी रूपरेखा खींची जा चुकी है। अगले 25 साल के विजन पर भी हमारी सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है।’
चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है। सरकार बनते ही अगले 125 दिन में क्या होगा?… इसके रोडमैप पर काम कर लिया गया है। इसमें भी 25 दिन विशेष तौर पर युवाओं के लिए रखे गए हैं।
अगले 5 साल में कौन से बड़े निर्णय लेने हैं, इसकी भी रुपरेखा खींची जा चुकी… pic.twitter.com/8NTCDmCZ3X
— BJP (@BJP4India) May 30, 2024
उन्होंने कहा कि ‘भाजपा, विरासत भी, विकास भी- इस मंत्र पर चल रही है। आपने देखा है जब अफगानिस्तान में संकट आया। वहां पर हमारे जो सिख भाई-बहन रहते थे। वहां जो हमारा गुरुद्वारा था, बहुत खतरे पैदा हो गए तो हम गुरु ग्रंथ साहेब के स्वरूपों को पूरे अदब के साथ वापस भारत लाए। इतना ही नहीं हमने साहेबजादों के बलिदान को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाना तय किया। हमने हरमंदिर साहिब के लंगर को टैक्स से मुक्त किया। विदेशी भक्त भी सेवा के लिए दान दे सकें, इसके लिए हमने नियमों में छूट भी दी है।’
#WATCH होशियारपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा ‘विरासत भी, विकास भी’ इस मंत्र पर चल रही है। जब अफगानिस्तान में संकट आया, वहां पर हमारे जो सिख भाई-बहन रहते थे। वहां जो हमारा गुरुद्वारा था, बहुत खतरे पैदा हो गए तो हम गुरु ग्रंथ साहिब के… pic.twitter.com/vLa1aKugOo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
होशियारपुर की रैली में उन्होंने कहा कि ‘विकसित होते भारत के सामने कुछ चुनौतियां भी हैं। कांग्रेस और इंडी गठबंधन की स्वार्थ की राजनीति, वोटबैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है। इनका वोटबैंक के प्रति प्यार ही था कि बंटवारे के समय ये हमारे करतारपुर साहिब पर भारत का अधिकार नहीं जता पाए। यही लोग हैं जो अपने वोटबैंक के लिए लगातार राम मंदिर का विरोध करते रहे। अपनी तुष्टिकरण की इसी राजनीति की वजह से इंडी गठबंधन सीएए का भी विरोध कर रहा है।’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आजकल देश के लोग इंडी गठबंधन वालों से संविधान-संविधान की रट सुन रहे हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने इमरजेंसी में संविधान का गला घोंट दिया था। जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी।’
Hoshiarpur, Punjab: “The politics of vote bank, practiced by the Congress and the INDI Alliance, has caused significant harm to the country. Those who once had affection for their vote bank failed to assert India’s rights over Kartarpur Sahib during partition. These are the same… pic.twitter.com/JbsRQcDCrd
— IANS (@ians_india) May 30, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘पिछले 10 साल में मैंने लगातार एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण की रक्षा की है। ये कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले मेरी इस कोशिश से भी भड़के हुए हैं। आरक्षण को लेकर इनके खुद के इरादे बहुत खतरनाक हैं। इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड एससी-एसटी-ओबीसी का आरक्षण छीनने का रहा है। सरकारी नौकरी में धर्म के आधार पर आरक्षण हो। स्पोर्ट्स में, सरकारी टेंडर में धर्म के आधार पर आरक्षण हो। यूनिवर्सिटी के दाखिले में धर्म के आधार पर आरक्षण हो। ये संविधान की भावना का, बाबा साहेब आंबेडकर की भावना का अपमान कर रहे हैं। ये दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनकर उसे सिर्फ और सिर्फ मुसलमानों को देना चाहते हैं। ये धर्म के आधार पर देश को बांटने की एक और बड़ी गहरी साजिश है।’
Hoshiarpur, Punjab: “The Congress and the INDI Alliance have gone to great lengths to protect the reservation for SC, OBC, and ST categories. However, their intentions regarding reservations are actually very dangerous. Their track record shows that they have been trying to take… pic.twitter.com/qBAd4nomDc
— IANS (@ians_india) May 30, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि ‘कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। 60 साल में कांग्रेस ने जो कारनामे किए है उससे ऐसा लगता है कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी की है। और अब कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी भी जुड़ गई है। इतना ही नहीं ये भयंकर झूठवादी पार्टी भी है। ये लोग पंजाब को नशे से मुक्त करने के नाम पर आए थे। लेकिन इन्होंने नशे को ही अपनी कमाई का साधन बना दिया है। दिल्ली के शराब घोटाले को पूरी दुनिया जान चुकी है। यहां खनन माफिया भी बेलगाम चल रहा है। इन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने, भयंकर झूठवादियों ने पंजाब को गैंगवॉर में झोंक दिया है। इन लोगों ने पंजाब में उद्योग और खेती, दोनों को बर्बाद कर दिया है। ये कट्टर भ्रष्टाचारी, भयंकर झूठवादी तो नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं। आज दिल्ली से लेकर पंजाब तक इनके कारनामे दुनिया देख रही है।’
#WATCH होशियारपुर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। 60 साल तक कांग्रेस ने जो कारनामें किए हैं… ऐसा लगता है कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल PhD कर ली है और अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस के साथ एक और कट्टर… pic.twitter.com/d5YgTFcwqH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024