Home समाचार बिहार चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील

बिहार चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी ने की भारी संख्या में मतदान की अपील

1043
SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लोगों से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की अपील की है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।’’

बिहार में आज मंगलवार, 3 नवंबर को दूसरे चरण के तहत 94 सीटों पर मतदान हो रहा है। पहले चरण में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Leave a Reply