हाल ही में मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मानुषी छिल्लर जब प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं तो उन्होंने प्रधानमंत्री से अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान मानुषी का पूरा परिवार भी साथ था। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मानुषी छिल्लर की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘बेटी ने भारत का नाम रोशन किया है।’
इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर भी मानुषी छिल्लर को बधाई दी। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज मानुषी छिल्लर और उनके परिवार से मुलाकात की। उनकी इस उपलब्धि पर मैं उन्हें बधाई देता हूं।”
इस मुलाकात के बाद मानुषी छिल्लर ने भी ट्विट कर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और लिखा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी हमसे मिलने और अपना समय देने के लिए धन्यवाद।”
Met @ManushiChhillar and her family today. Congratulated her on her accomplishment. pic.twitter.com/t4bsumvgwN
— Narendra Modi (@narendramodi) November 30, 2017
Thank you honourable Prime Minister for taking some time out to meet us! https://t.co/5GkcxbA2yg
— Manushi Chhillar (@ManushiChhillar) November 30, 2017