Home समाचार चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार होते ही लालू हो...

चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार होते ही लालू हो गए ‘बीमार’, अस्पताल भेजने की लगाई गुहार, कुछ दिन पहले पीएम मोदी को दे रहे थे चुनौती

SHARE

सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट ने चारा घोटाले की सबसे बड़ी अवैध निकासी मामले में दोषी करार देकर बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के अरमानों पर पानी फेर दिया है। दो दिनों पहले तक लालू यादव पूरी तरह बेफिक्र और हंसते-मुस्‍कुराते नजर आए थे। इस दौरान वे चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती देने के सपने देख रहे थे। लेकिन अचानक कालचक्र ने ऐसा रंग दिखाया कि जीवन ने करवट ली और कोर्ट से अस्पताल पहुंच गए।

प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देने वाले लालू प्रसाद यादव दोषी सिद्ध होते ही बीमार पड़ गए। उनके वकील ने स्वास्थ्य का हवाला दिया। सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट ने लालू की तबीयत खराब होने के नाते उनके वकील की अर्जी पर उन्‍हें रिम्‍स में डॉक्‍टरों की निगरानी में रहने की इजाजत दी। कोर्ट के आदेश आने के तुरंत बाद ही लालू प्रसाद यादव को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया और उन्हें होटवार जेल ले गयी। वहां से उन्हें रिम्‍स भेज दिया गया। 21 फरवरी को लालू को सजा सुनाई जानी है। तब तक वे यहीं रहेंगे।

गौरतलब है कि डोरंडा ट्रेजरी से 139.5 करोड़ के अवैध निकासी मामले में पेशी से ठीक पहले लालू यादव दिल्‍ली से पटना आ गए थे। इस दौरान उन्‍होंने अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ तो समय गुजारा ही, आरजेडी के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। पत्‍नी राबड़ी देवी के आवास पर भी लगातार पार्टी कार्यकर्ताओं और चाहने वालों से मिलते रहे। इस दौरान वे कभी चिंता में नहीं दिखे। 

आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए आरजेडी सुप्रीमो पटना में थे। यहां आते ही उन्होंने हुंकार भरी। पूर्व रेलमंत्री ने ऐलान किया कि वे सक्रिय राजनीति में लौटेंगे। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए चुनाव लड़कर संसद पहुंचने की भी बात कही थी।उन्होंने कहा कि अभी कोर्ट ने मुझे चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी है। अनुमति मिलते ही चुनाव लड़कर संसद आऊंगा। प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में कुछ भी बोलते रहते हैं। संसद पहुंचकर मैं उनकी बातों का जवाब दूंगा। अब लालू यादव के न्यायिक हिरासत में अस्पताल जाने के बाद सबकुछ बदल गया है।  

Leave a Reply