Home नरेंद्र मोदी विशेष अमेरिका में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने की पीएम मोदी की तारीफ,...

अमेरिका में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने जाना उनका दर्द

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा हर मंच पर कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का मुद्दा उठाया है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान कश्मीरी पंडितों को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की थीं। प्रधानमंत्री ने कहा था कि1990 में कश्मीरी समुदाय का पलायन शुरू होने पर कश्मीर की पहचान दफन हो गई थी। अमेरिका में कश्मीरी पंडितों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसद में की गई इस टिप्पणी का स्वागत किया है। कश्मीरी पंडितों ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा इस बात की स्वीकारोक्ति उनके पुनर्वास और न्याय की दिशा में एक अहम कदम है।

न्यूयॉर्क में ‘वैश्विक कश्मीरी पंडित प्रवासी’ ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान के लिए उनका स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दर्द के बारे में बात की थी। जाहिर है कि कश्मीरी पंडितों को आतंकवाद के कारण घाटी से विस्थापित होना पड़ा था। जम्मू-कश्मीर को भारत का मुकुट बताते हुए पीएम मोदी ने छह फरवरी को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में कहा था कि 19 जनवरी 1990 की काली रात को कश्मीर की पहचान दफन हो गई थी। प्रवासी समूह ने कहा कि दुनिया भर में कश्मीर पंडित 19 जनवरी को ‘जनसंहार दिवस’ के रूप में मनाते हैं, जब रातोंरात पूरे समुदाय को पलायन के लिए मजबूर किया गया। 

Leave a Reply