नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर सरकार कई बार अपनी बात स्पष्ट कर चुकी है कि सीएए और एनआरसी का आपसे में कोई संबंध नहीं है और देश में एनआरसी को लागू किए जाने को लेकर कोई चर्चा भी नहीं हुई है। लेकिन एक बड़ा वर्ग केवल पब्लिसिटी बटोरने के लिहाज से इस कानून को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है।
पब्लिसिटी के लिए झूठा विरोध
नागरिकता संशोधन कानून पर विरोधियों का दोहरा चरित्र लोगों के सामने आ रहा है और लोग समझ पा रहे हैं कि कैसे थोड़ी सी पब्लिसिटी के लिए लोग इसका झूठा विरोध कर रहे हैं।
Propaganda busts in two tweets:
Hum Kagaz nahi dikhanenge pic.twitter.com/kHiFDblPaD
— Priya Kulkarni (@priyaakulkarni2) January 17, 2020
अब आप यहां पर शेयर किए गए इस ट्वीट की ही बात ले लीजिए। जिसमें आप देख सकते हैं कि पत्रकार फे डिसूजा ने 29 मार्च 2019 को एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि वो अपने वोट को रजिस्टर कराने आई हैं और वो लोगों से निवेदन भी कर रही हैं कि आप भी इसमें हिस्सा लें जिसके लिए आपको पासपोर्ट, बिजली का बिल, पैन या आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
वरुण ग्रोवर खुद अपने गिरेबान में क्यों नहीं झांकते
कॉमेडियन वरुण ग्रोवर ने भी नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर एनआरसी का मुद्दा उठाया और वाहवाही लूटने की कोशिश की। सीएए के विरोध में वरुण ग्रोवर ने तो कविता तक लिख डाली, जिसे मोदी विरोधी गैंग सोशल मीडिया पर वायरल करने में जुटा है।
He is happy to say “hum Kagaz nahee dikhayenge”, but wants every one to have a valid ID proof when you enter his show ??? pic.twitter.com/oVBTV3GDJq
— constant_gardner (@manasdoon) December 23, 2019
इन सब बातों से इतर वरुण एक तरफ जहां ‘कागज़ नहीं दिखाएँगे’ का झंडा बुलंद कर रहे हैं वहीं वो खुद अपने शो में आने के लिए लोगों से उनकी आईडी की मांग कर रहे हैं। ऐसा ना करने पर बाउंसर आपको धक्के देकर वहां से निकाल देगा।
अब तो दिखाने ही पड़ेंगे कागज
इसके बाद 16 जनवरी 2020 को वरुण ग्रोवर ने एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि वो मई-जून 2020 में स्टैंडअप कॉमेडी के लिए मशहूर ‘ऐसी-तैसी डेमोक्रेसी’ के साथ मिलकर अमेरिका में एक टूर करने जा रहे हैं। वरुण ने ट्वीट में लिखा है कि टिकट बुकिंग की जानकारी वो बाद में देंगे लेकिन अभी यह पोस्टर शेयर किया जाना ज्यादा जरुरी था।
US tour with @AisiTaisiDemo, May-June 2020. Tickets and other details coming soon. Abhi sirf khabar share karne ki jaldi thi. pic.twitter.com/a2Fx1Gr0vW
— वरुण ?? (@varungrover) January 16, 2020
वरुण ग्रोवर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनसे सवाल किया है कि क्या वो अमेरिका में कागज दिखाएँगे या नहीं? इसके साथ ही लोगों ने ट्विटर पर उनका मजाक बनाना भी शुरू कर दिया।
https://t.co/IV6qnKhEti pic.twitter.com/77TQKwxJp4
— Shrin (@ShrrinG) January 16, 2020
Now you'll show all the documents from birth till now, you'll get your picture clicked, share your social media accounts, get all your fingers printed and biometrics taken by US government but will peddle agenda when it comes to Indian government. Disgusting.
— Bourne Again (@mani_jain) January 16, 2020
Wahan Kagaz dikhaoge?
— shivani bhatnager (@shivanibhatnage) January 17, 2020
— mahendra parihar (@mahendr46642796) January 16, 2020
विदेश में चोरी और देश में विरोध
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक नया नाम जुड़ा है। ये नाम है बंगाली कलाकार स्वास्तिका मुखर्जी का, जिन्होंने ‘कागज़ नहीं दिखाएँगे’ गैंग से खुद को जोड़ लिया है।
हम कागज़ नहीं दिखाएंगे पर झुमका हम ही चुरायेंगे।#CAAProtests का चेहरा बनीं बंगाली अभिनेत्री स्वास्तिका सिंगापुर में झुमके चुराते हुए पकड़ी जा चुकी हैं। https://t.co/tCHrHutEAn
— Ashok Shrivastav (@ashokshrivasta6) January 16, 2020
आपको बता दें कि बंगाली एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी वर्ष 2014 में सिंगापुर में दुकान से झुमका चुराते हुए पकड़ी गई थीं, CCTV कैमरा की नजर में आने के बाद अभिनेत्री पर शोरूम मालिक ने कम्प्लेन दर्ज कराई थी। इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए स्वस्तिका ने कहा था कि उन्हें पता नहीं था कि ये झमके उनके बैग में कैसे आ गए।