Home समाचार पीएम मोदी की दिखाई राह पर चला आईआईटी बॉम्बे, डिजिटल तकनीक का...

पीएम मोदी की दिखाई राह पर चला आईआईटी बॉम्बे, डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल कर पूरी दुनिया का जीता दिल

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना महामारी के बीच आईआईटी बॉम्बे में डिजिटल तरीके से आयोजित दीक्षांत समारोह की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल दीक्षांत समारोह को परंपरा और प्रौद्योगिकी का अनोखा मिश्रण बताते हुए समारोह से संबंधित एक खबर भी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि परम्परा और प्रौद्योगिकी का अनोखा मिश्रण। आईआईटी-बंबई में दिलचस्प दीक्षांत दिवस समारोह। शानदार प्रयास। 2020 की इस गुणवत्ता को बधाई। अगस्त 2018 में इस उत्कृष्ट संस्थान के दीक्षांत समारोह के दौरे की याद ताजा हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 में आआईटी बॉम्बे के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे। उस समय उन्होंने यहां के छात्रों और शिक्षकों से कुछ नया करने को कहा था। परिणाम आपके सामने है। आईआईटी बॉम्बे ने इस साल कोरोना संकट काल में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने स्नातक छात्रों के लिए डिजिटल तरीके से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस डिजिटल दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिजिटल तरीके से डिग्री प्रमाणपत्र दिए गए। 

Leave a Reply