बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के एक सांसद ने पाकिस्तानी संसद में दावा किया कि इमरान खान ने भारत के हमले के खौफ में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा किया था। पीएमएल-एन के सांसद अयाज सादिक ने नेशनल असेंबली में कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर हम विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ते हैं तो भारत रात 9 बजे तक हम पर हमला कर देगा।
सांसद अयाज सादिक ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीएमएल-एन, पीपीपी और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के अलावा अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छे से याद है कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे जिसमें प्रधानमंत्री इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था। बैठक में सेना प्रमुख बाजवा आए थे। उस दौरान बेहद घबराए हुए थे, वह पसीना-पसीना थे और उनके पैर तक कांप रहे थे। हमसे शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि खुदा के वास्ते उन्हें जाने दें नहीं तो 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर देगा।’
ताजा मामले से साफ है कि पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को भारत के खौफ के कारण छोड़ा था। उस समय पाकिस्तान को डर था कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे। पाकिस्तानी सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में आप पाकिस्तानी सरकार और सेना के खौफ के महसूस कर सकते हैं।
ध्यान से सुने।
पाकिस्तान असेंबली में बड़ा बयान।।
बहादुर अभिनन्दन को पाकिस्तान यू ही नही छोड़ा ! pic.twitter.com/9d5gagxnui— Ravindra Singh (@ravindrak2000) October 28, 2020
BIG : पाकिस्तान की संसद में सच सामने आया
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल बाजवा के पैर काँप रहे थे, विंग कमांडर अभिनंदन को नहीं छोड़ा तो भारत हमला कर देगा- पाकिस्तान के सांसद एजाज़ सादिक़ ने बताया
This is Power of New India pic.twitter.com/RIy9X2S5As
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 29, 2020
राहुल जी,
आप Surgical Strike औरAir Strike पर सवाल उठा रहे थे ना?
ज़रा देखिए मोदी जी का क्या ख़ौफ़ है पाकिस्तान में
सरदार अयाज़ सादिक़ बोल रहे है पाकिस्तान के National Assembly में की Pak के Cheif of Army Staff के पैर काँप रहे थे और चेहरे पर पसीना था,कहीं भारत अटैक न कर दे!
समझें? pic.twitter.com/QdzxKetUzW— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 28, 2020
Ek bhi kharoch ayi toh dekh lena .. #abhinandan pic.twitter.com/afF0DfZs9X
— #AllLivesMatter (@ExSecular) October 29, 2020
BIG: Pakistan’s Member of Parliament Ayaz Sadiq makes explosive claim, says, Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi begged before them to let Wing Cdr. Abhinandan cross back to India or else at 9pm that day India would launch attack on Pakistan. pic.twitter.com/OOjCkj39rY
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 28, 2020
पिछले साल फरवरी, 2019 में भारतीय सेना ने बालाकोट में स्थित आतंकवादी कैंप पर एयर स्ट्राइक किया था। उस समय पाकिस्तान ने हमले के लिए अपने फाइटर जेट भेजे थे। जवाब में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 में उड़ान भरी थी। इस दौरान अभिनंदन का विमान क्रैश हो गया और पीओके में जा गिरा। जहां उन्हें पकड़ लिया गया था। उस समय भारत के सख्त रवैये ने पाकिस्तान को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था। जिसके कारण 1 मार्च 2019 को अभिनंदन को रिहा किया गया था।