Home समाचार मोदी सरकार में रोजगार की बहार, 22 जुलाई को फिर लगेगा रोजगार...

मोदी सरकार में रोजगार की बहार, 22 जुलाई को फिर लगेगा रोजगार मेला, 70 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में कुशल और योग्य युवाओं को बेहतर अवसर मिल रहे हैं। सरकार उनके लिए बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन कर रही है। सरकारी विभागों और कार्यालयों में खाली पदों को चिन्हित करने और उन्हें भरने के लिए तत्परता से कदम उठाए जा रहे हैं। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए एक के बाद एक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 22 जुलाई को सातवें रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से लगभग 71 हज़ार लोगों को नियुक्ति पत्र देंगे। रोजगार मेले के लिए देशभर में 45 स्थानों को निर्धारित किया गया है।

रोजगार मेले के लिए देश में व्यापक तैयारियां की गई हैं। देशभर में 45 स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई स्थानों पर केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (नागपुर), केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल (मुंबई), केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (सिकंदराबाद), केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव (जयपुर) में रहेंगे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव फरीदाबाद और अनुराग ठाकुर शिमला में, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया अहमदाबाद, पुरुषोत्तम रूपला वडोदरा में और केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार सागर में मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री पशुपति नाथ पारस पटना में रहेंगे।

इस रोजगार मेले में देशभर से चुनी गई भर्तियां विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होंगी। इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा आदि शामिल है। इसमें डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर,प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर आदि जैसे विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति बांटा जाएगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस साल के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरी देने की योजना बनाई है और इसके तहत अभी तक 6 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है। इस रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर, 2022 को हुई थी। अभी तक आयोजित प्रत्येक रोजगार मेले में कम से कम लगभग 60 से 70 हजार नौकरी दी गई है। इस तरह रोजगार मेले में अब तक कुल 4.33 लाख को नौकरी दी जा चुकी है। पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर 2022, दूसरा 22 नवंबर 2022, तीसरा 20 जनवरी 2023, चौथा 13 जनवरी 2023, पांचवां 16 मई 2023 और छठा 13 जून 2023 को आयोजित किया गया था। 

Leave a Reply