Home समाचार चुनाव के समय में कुछ लोगों का मन गुजरातियों को गाली दिए...

चुनाव के समय में कुछ लोगों का मन गुजरातियों को गाली दिए बिना नहीं भरता, पर उन्हें पता नहीं कि गुजरात के लोग अपना अपमान कभी नहीं भूलते- पीएम मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दलों ने गुजरात को गाली देना अपनी राजनीतिक विचारधारा बना लिया है। देश में कहीं भी चुनाव हों, कोई भी डिबेट-डिस्कशन हो या फिर राजनीतिक कार्यक्रम हो, जब तक कुछ लोग गुजरातियों को गाली नहीं देते, तब तक इनका मन नहीं भरता। लेकिन ऐसे लोगों को पता नहीं है कि गुजरात के लोग अपना अपमान कभी नहीं भूलते। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के लोगों की खासियत है कि उन्होंने अपनी मेहनत से ना सिर्फ अपना भाग्य बदला है, बल्कि गुजरात का भाग्य भी बदल दिया है।
गुजरातियों ने कड़ी मेहनत से अपने साथ पूरे राज्य का भाग्य भी बदल दिया
पीएम मोदी ने बुधवार को गुजरात के जूनागढ़ में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का गुजरात हर क्षेत्र में तेज़ी से विकास कर रहा है। हमने वो समय भी देखा है जब गुजरात में साल दर साल अकाल पड़ते थे, पानी का संकट रहता था। समंदर के खारे पानी की वजह से गुजरात की बहुत बड़ी जमीन पर खेती करना आसान नहीं था। लेकिन गुजरात के लोगों ने अपनी मेहनत से ना सिर्फ अपना भाग्य बदला, बल्कि गुजरात का भाग्य भी बदल दिया। आज मां नर्मदा का नीर सौराष्ट्र के खेत-खेत तक पहुंच रहा है।दुनिया के अनेक देशों में पहुंच रही है जूनागढ़ के केसर आम की मिठास
प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात की, सौराष्ट्र की, कच्छ-काठियावाड़ की धरती एकनिष्ठ राष्ट्रभक्तों की धरती रही है। आज गुजरात के कई क्षेत्रों की गूंज दुनियाभर में हो रही है। उदाहरण के तौर पर जूनागढ़ को ही लें तो इसकी पहचान न सिर्फ नैचुरल खेती के लिए हो रही है, बल्कि जूनागढ़ के केसर आम की मिठास आज दुनिया के अनेक देशों में पहुंच रही है। आज जब गुजरात के कोने-कोने में पानी सुलभ हो रहा है, पानी पहुंचा है। अच्छी सड़कें पहुंची हैं तो फल-सब्ज़ी उगाने वाले छोटे किसानों का जीवन भी पूरी तरह से बदलने लगा है।

देश के किसी भी हिस्से के भारतीय की बड़ी उपलब्धि पर पूरा देश मनाता है उत्सव 
देश के उत्तरोत्तर विकास और देशवासियों की भावना की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भारत अंतरिक्ष में कोई उपलब्धि हासिल करता है, चंद्रयान, मंगलयान छोड़ता है, तो उसके पीछे मेहनत देश के वैज्ञानिकों की होती है। तब हम ये नहीं देखते कि वैज्ञानिक यूपी का है, महाराष्ट्र का है या तमिलनाडु का है। सारे देशवासी उसको अपनी उपलब्धि मानकर उत्सव मनाते हैं। इसी प्रकार खेल के मैदान पर जब हरियाणा के युवा तिरंगा फहराते हैं, तो पूरे देश का माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। पश्चिम बंगाल का साहित्य, काशी का संगीत और आजकल तो हम देखते हैं कि साउथ की फिल्में, जब दुनिया में छा जाती हैं, तो पूरा हिंदुस्तान झूम उठता है।कुछ राजनीतिक दलों ने गुजरात को गाली देना अपनी  विचारधारा बना लिया है
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि राष्ट्र प्रथम को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली इस धरती से मैं एक गंभीर बात भी कहना चाहूंगा। बीते कुछ सालों से एक अजीब सोच हमने देखी है। गुजरात में कुछ भी अच्छा होता हो, समाज के किसी भी क्षेत्र में, कोई भी गुजराती अपनी मेहनत से कुछ बेहतर करता हो, तो कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उसके पीछे पड़ जाते हैं। । जब तक गुजरातियों को गाली ना दी जाए, तब तक इन लोगों का मन नहीं लगता। ऐसे लोगों को पता नहीं है कि गुजरात के लोग अपना अपमान कभी नहीं भूलते।

 

Leave a Reply