Home समाचार देश की पहली ‘नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी’ हुई लॉन्च, 2030 तक भारत...

देश की पहली ‘नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी’ हुई लॉन्च, 2030 तक भारत टॉप एयर स्पोर्ट्स देशों में होगा शामिल, राजस्व और रोजगार में होगी वृद्धि

SHARE

देश में एयर स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है। मंगलवार (07-06-2022) को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश की पहली नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी-2022 लॉन्च की। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एयर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में भारत के पास अपार संभावनएं मौजूदा है। अपनी क्षमता का इस्तेमाल कर भारत विश्व के टॉप देशों में शामिल हो सकता है। इससे देश में स्पोर्ट्स टूरिज़्म को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही पहाड़ी इलाक़ों में रोज़गार के अवसर सृजित होंगे। मोदी सरकार 2030 तक भारत को इस क्षेत्र में दुनिया का अग्रणी देश बनाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

नागरिक उड्डयन मंत्री के अनुसार नए नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी (एनएएसपी) 2022 को विशेषज्ञों की राय से बनाया गया है। इसे अनुभव और ज़रूरत के अनुसार अपग्रेड भी किया जाएगा। एयर स्पोर्ट्स सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कदम उठाने जा रही है। इसके तहत देश में सुरक्षित, सस्ता, आसानी से उपलब्ध, मनोरंजक और स्थिर क़िस्म का एयर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा। क्वालिटी, सेफ़्टी और सिक्योरिटी इस विकास का मंत्र होगा। बुनियादी ढांचा के अलावा उच्च स्तर की टेक्नॉलजी, ट्रेनिंग और जागरूकता पर भी ध्यान दिया जाएगा।

भारत में एयर स्पोर्ट्स के विकास के लिए बेहतर माहौल है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत का विशाल भौगोलिक क्षेत्र और अलग-अलग क्षेत्रों में साफ़ मौसम की स्थितियां एयर स्पोर्ट्स के लिए भारत को एक महत्वपूर्ण एज देती हैं। भारत में युवाओं की एक बड़ी आबादी है जिनका रुझान रोमांचक खेलों और उड़ान सम्बंधी खेलों में बढ़ रहा है।नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि यूरोप, नॉर्थ अमेरिका और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में ठंड भरने पर टूरिज़्म और एयर स्पोर्ट्स के लिए भारत एक अच्छा डेस्टिनेशन हो सकता है।

एयर स्पोर्ट्स से संबंधित गतिविधियां बढ़ने से सरकार को न सिर्फ़ 800 करोड़ से 8000 करोड़ डॉलर के राजस्व की प्राप्ति होगी, बल्कि ट्रैवेल ग्रोथ, टूरिज़्म, इंफ़्रास्ट्रक्चर और स्थानीय रोज़गार में भी वृद्धि होगी। इसके लिए पूरे देश में एयर स्पोर्ट्स हब भी बनाए जाएंगे ताकि एयर स्पोर्ट्स के प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी वहां आ सकें। इनसे देश को आर्थिक रूप से बड़ा फ़ायदा हो सकता है।

देश में एयर एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन (Air Sports Federation) बनाया जाएगा। यह फेडरेशन अंतर्राष्ट्रीय संगठन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। इस फेडरेशन में 33 सदस्य होंगे, जिसमें से सिर्फ 4 सरकारी अधिकारी होंगे। बाकी सदस्य निजी क्षेत्र और इंडस्ट्री से जुड़े लोग होंगे। इसके जरिए देश में 1 लाख रोजगार के मौके पैदा होंगे।

गौरतलब है कि एनएएसपी 2022 के तहत 11 तरह के एयर स्पोर्ट्स को मान्यता दी गई है। एयर स्पोर्ट्स के अंतर्गत एयर रेसिंग, एरोबैटिक्स, एयरोमॉडलिंग, हैंग ग्लाइडिंग, पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटरिंग और स्काई डाइविंग जैसे कई अन्य खेल आते हैं। इन खेलों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी होती हैं। भारत अभी ऐसी किसी प्रतियोगिता में स्थाई तौर पर हिस्सा नहीं लेता था, लेकिन मोदी सरकार की इस पहली बार बनी नई नीति के कारण जल्द ही भारत इन खेलों की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकता है।

 

 

 

Leave a Reply