Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक लगाए गए 38 करोड़...

देश में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक लगाए गए 38 करोड़ से अधिक टीके

SHARE

देश का कुल टीकाकरण कवरेज 38 करोड़ को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 40.65 लाख टीके की खुराक दी गई, इसे मिलाकर अब तक कुल 38.14 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 31,443 नए दैनिक मामले सामने आए हैं, जो 118 दिनों मे सबसे कम हैं। सक्रिय मामलों में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है। भारत में सक्रिय मामले वर्तमान में 4,31,315 है, जो 109 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है।

जैसे-जैसे कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे भारत में रोज ठीक होने वालों की संख्या भी लगातार अधिक हो रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 49,007 रोगी ठीक हुए है। अब तक 3,00,63,720 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसकी बदौलत कुल रिकवरी की दर 97.28 फीसदी हो गई है जो लगातर बढ़ रही है।

देश में जांच क्षमता को लगातार बढ़ाया जा रहा है। अब तक 43.40 करोड़ से अधिक जांचें की गईं हैं। इस समय साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.28 प्रतिशत है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 22वें दिन 3 प्रतिशत से कम रही। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.81 प्रतिशत है।

केंद्र सरकार की ओर से अब तक वैक्सीन की 39.46 करोड़ से अधिक कुल 39,46,94,020 खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 12,00,000 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है। अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 1.91 करोड़ से अधिक खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

 

 

Leave a Reply