Home समाचार देश में कोरोना टीकाकरण ने पार किया 45 करोड़ का आंकड़ा, पिछले...

देश में कोरोना टीकाकरण ने पार किया 45 करोड़ का आंकड़ा, पिछले 24 घंटों में दी गई 43 लाख से अधिक टीके की खुराक

SHARE

देश में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 45 करोड़ के स्तर को पार कर गया है। 29 जुलाई को सुबह 8 बजे तक टीकों की कुल 45,07,06,257 डोज लगा दी गई हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीकों की 40,02,358 डोज लगाई गई हैं।

कोरोना महामारी की शुरुआत से अभी तक 3,07,01,612 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 38,465 लोग ठीक हुए हैं। इस प्रकार ठीक होने की दर 97.38 प्रतिशत के स्तर पर है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 43,509 दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। लगातार 32दिनों से दैनिक नए मामले 50,000 के स्तर से नीचे बने हुए हैं। इसके साथ ही सक्रिय मामले 4,03,840 के स्तर पर बने हुए हैं और अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी 1.28 प्रतिशत है।

देश भर में परीक्षण क्षमता में खासी बढ़ोतरी के साथ, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 17,36,857 परीक्षण कराए गए। भारत में अभी तक 46 करोड़ 26 लाख परीक्षण हो चुके हैं। वर्तमान में साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2.38 प्रतिशत के स्तर पर है, जबकि आज दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.52 प्रतिशत रही।

केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना टीके की 47.48 करोड़ से अधिक कुल 47,48,77,490 खुराक प्रदान की है। इसके अलावा टीके की 53,05,260 खुराक प्रक्रियारत हैं।राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 2.88 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल किया जाना है।

Leave a Reply