Home समाचार कांग्रेस और सपा में घमासान, अखिलेश यादव ने कहा – कांग्रेस बहुत...

कांग्रेस और सपा में घमासान, अखिलेश यादव ने कहा – कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है, इन्हें वोट मत देना, कांग्रेस का पलटवार- मर्यादा न लांघे

SHARE

इंडी गठबंधन की गांठें खुलती जा रही हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच एक-दूसरों को सबसे बड़ा धोखेबाज साबित करने की होड़ लगी है। कांग्रेस से मिले धोखे और कमलनाथ के पहचानने से इनकार करने से अखिलेश यादव काफी आहत है। उन्हें इतना गहरा आघात लगा है कि पीड़ा अब बर्दाश्त के बाहर हो चली है। इसलिए वो पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस पर हमलावर है। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। कांग्रेस को सबसे बड़ी ‘धोखेबाज पार्टी’ से लेकर ‘चालू पार्टी’ की उपमा दे रहे हैं। साथ ही मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी से सावधान रहने और वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं। 


अखिलेश यादव का कमलनाथ की उम्र पर तंज

मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ में एक चुनावी रैली में कमलनाथ की उम्र पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस धोखेबाज पार्टी है। कांग्रेस ने बंसल जी को भी नहीं छोड़ा। बंसल काफी दुखी है कि कांग्रेस ने धोखा दे दिया। अखिलेश ने कहा कि जब कांग्रेस ने हमें धोखा दे दिया तो आपकी क्या बात है। दुख के साथ बंसल कहते हैं कि कांग्रेस ने हमें पहचाना ही नहीं, जिनकी उम्र 80 साल हो गई हो वो कैसे पहचानेंगे आपको, किसी से नाराजगी नहीं है। लेकिन हम हम मानते हैं कि जिनकी उम्र 80 साल होगी वो कभी-कभी नहीं पहचानेंगे। ये गलती हमारी है कि हमने 80 साल के लोगों पर भरोसा कर लिया कि वे हमें पहचानेंगे। इसलिए साथियों बहुत सावधान रहना ऐसे लोगों से।


कांग्रेस को वोट मत दीजिए, कांग्रेस से सावधान रहेंगे- अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा कि यहां राशन में कुछ नहीं मिल रहा है। अगर राशन में कुछ नहीं मिल रहा है तो बीजेपी को क्यों वोट देंगे। बीजेपी को वोट मत दीजिए, कांग्रेस को भी वोट मत दीजिएगा, वह भी बहुत चालू पार्टी है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि कांग्रेस से सावधान रहोंगे या नहीं रहोंगे ?कांग्रेस की जातीय जनगणना की मांग पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि कांग्रेस जाति जनगणना कराना चाहती है। कांग्रेस इसलिए जाति जनगणना कराना चाहती है, क्योंकि उसका जो वोट हैं बीजेपी में चला गया है। वो वोट के लिए जातीय जनगणना कर रहे हैं। हम समाजवादी लोग हक दिलाने के लिए जाति जनगणना करा रहे हैं। कांग्रेस ने अतीत में जातिगत जनगणना और मंडल आयोग की सिफारिशों का कार्यान्वयन रोक दिया था।

मर्यादा न लांघे,बड़ों का सम्मान करना सीखें – कांग्रेस

उधर अखिलेश के हमले के बाद अब कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। अखिलेश को चेतावनी देते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मानक अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव मर्यादा न लांघे। कमलनाथ उनसे बहुत सीनियर है। कांग्रेस ने कार्यकर्ता की मंशा के अनुसार फैसला लिया है। अखिलेश का एमपी में कोई आधार नहीं है। अग्रवाल ने नसीहत देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को बड़ों का सम्मान करना सीखना चाहिए। शायद अग्रवाल भूल गए हैं कि जहां अखिलेश यादव ने अपने पिता का सम्मान नहीं किया, वहीं कांग्रस ने कभी जनता का सम्मान नहीं किया। दोनों जनता को हमेशा धोखा दिया है।

कमलनाथ और अखिलेश की जुबानी जंग की चर्चा

गौरतलब है कि सपा और कांग्रेस इंडी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन दोनों दल मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर 17 नंबर को होने वाला चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं। इस चुनाव के लिए दोनों दलों में तालमेल नहीं होने से अखिलेश और कमलनाथ के बीच तनातनी पहले ही सामने आ चुकी है। इस समय दोनों की बयानबाजी की खूब चर्चा हो रही है। कमलनाथ से एक कार्यक्रम के दौरान जब अखिलेश यादव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा दिया था कि छोड़ो भई अखिलेश-वखिलेश। इसके बाद पलटवार करते हुए अखिलेश ने कहा कि जिसके नाम में ही कमल हो तो वो वखिलेश ही कहेंगे, अखिलेश तो नहीं कहेंगे।

Leave a Reply