Home समाचार गुजरात के चुनावी इतिहास में सबसे बड़ी लैंडस्लाइड जीत, वोट शेयरिंग के...

गुजरात के चुनावी इतिहास में सबसे बड़ी लैंडस्लाइड जीत, वोट शेयरिंग के मामले में बीजेपी ने बनाया रिकॉर्ड

SHARE

गुजरात के चुनावी इतिहास में 2022 का चुनाव कई रिकॉर्ड टूटने के लिए जाना जाएगा। अब तक हुई मतगणना के रुझानों और आंकड़ों से पता चलता है कि इस बार बीजेपी सारे रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। जहां बीजेपी ने अब तक सबसे अधिक 149 सीटों के आंकड़े को पार कर 158 सीटों तक पहुंच गई है, वहीं 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल कर मत प्रतिशत के मामले में भी अपना रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है। 2002 में बीजेपी ने 49.85 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 127 सीटें जीती थीं।

गुजरात में करीब 50 प्रतिशत वोट शेयर वाली पार्टी सरकार बनाती रही है। इस बार चुनाव आयोग के अनुमानों के मुताबिक बीजेपी को करीब 53 प्रतिशत वोट मिले हैं। यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। अब तक बीजेपी के वोट प्रतिशत में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन सीटों के हिसाब-किताब में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी है। 2017 में बीजेपी को 49 प्रतिशत वोटों के साथ कुल 99 सीटें मिली थीं।

1995 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 42.51 प्रतिशत था। इसके बाद दो चुनाव को छोड़कर बीजेपी का वोट शेयर लगातार बढ़ा है। 1998 में 44.81 प्रतिशत, 2002 में 49.85 प्रतिशत, 2007 में 49.12 प्रतिशत, 2012 में 47.85 प्रतिशत और 2017 में कांग्रेस की पूरी कोशिश के बावजूद बीजेपी का वोट शेयर दो प्रतिशत बढ़कर 49.01 प्रतिशत हो गया। 2022 के चुनाव में करीब चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ करीब 53 प्रतिशत वोट हासिल किया है।   

गुजरात विधानसभा चुनाव के इतिहास पर नजर डालें, तो 1962 से 1990 तक कांग्रेस के पास 50 प्रतिशत वोट शेयरिंग रहा। साल 1962 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 50.84 प्रतिशत वोट मिले थे। कांग्रेस के 154 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें 113 उम्मीदवारों की जीत हुई थी। इसके बाद 1972 के चुनावों में कांग्रेस ने 50.93 का वोट शेयर हासिल किया। इस बार कांग्रेस पार्टी के कुल 168 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जिनमें से 140 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे अधिक वोट शेयर 55.55 प्रतिशत हासिल किया था। 

 

Leave a Reply