Home समाचार जवानों से बर्फबारी के बीच 4 घंटे पैदल चल कर गर्भवती शमीमा...

जवानों से बर्फबारी के बीच 4 घंटे पैदल चल कर गर्भवती शमीमा को पहुंचाया अस्पताल, पीएम मोदी ने की तारीफ

SHARE

आज 15 जनवरी को सेना दिवस है, और सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सेना के जवानों के काम की तारीफ हो रही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि सेना के 100 जवान एक गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रहे हैं। दरअसल जम्मू-कश्मीर में आजकल भारी बर्फबारी हो रही है और 14 जनवरी को एक गर्भवती महिला शमीमा को प्रसव पीड़ा हुई। शमीमा को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत थी, लेकिन बर्फबारी के कारण कमर तक बर्फ होने के कारण एंबुलेस या किसी भी गाड़ी का अस्पताल तक पहुंचना संभव नहीं था। ऐसे में सेना के 100 जवानों ने 30 स्थानीय लोगों की मदद से शमीमा को स्ट्रेचर पर रख अस्पताल पहुंचाया। जहां शमीमा ने एक बच्चे को जन्म दिया। अब जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए सेना की तारीफ की। उन्होंने लिखा कि हमारी सेना अपनी वीरता और अपने प्रोफेशनल रवैये के लिए जानी जाती है। मानवीय भावना के लिए भी सेना का सम्मान किया जाता है। जब भी लोगों को मदद की जरूरत पड़ती है, हमारी सेना ने मौके पर पहुंचकर उनकी सहायता का हर संभव प्रयास किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा है कि मुझे हमारी सेना पर गर्व है। मैं शमीमा और उनके बच्चे की अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

Leave a Reply