Home समाचार अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को दिया था हर महीने 100 करोड़...

अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को दिया था हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूली का आदेश- परमवीर सिंह

SHARE

एंटीलिया केस में मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है। टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे एक पत्र में बताया है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को हर महीने 100 करोड़ रुपये जमा करने को कहा था। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने निलंबित एपीआई सचिन वाजे को बार,रेस्तरां और अन्य प्रतिष्ठानों से हर महीने 100 करोड़ रुपये इकट्ठा करने का निर्देश दिया था।

हाल ही में एंटीलिया केस में एनआईए की कार्रवाई के बाद परमवीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सचिन वाजे शिवसेना के वसूली अधिकारी थे। उन्हें कई बड़े केस सौंपे गए थे, जिसके जरिए वाजे रंगदारी करते थे। उन्होंने कहा कि मुंबई में सीपी के बाद वाजे काफी बड़ी हैसियत रखते थे।

बीजेपी ने इस मामले में अनिल देशमुख का नाम आने पर इसने इस्तीफे की मांग की है।

Leave a Reply