Home समाचार अमेरिका हुआ ‘मोदीमय’! कई शहरों में प्रवासी भारतीयों ने एकता रैली निकाली

अमेरिका हुआ ‘मोदीमय’! कई शहरों में प्रवासी भारतीयों ने एकता रैली निकाली

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने से पहले न्यूयार्क और वाशिंगटन ‘मोदीमय’ हो गया है। अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के लोगों ने कई शहरों में ‘अमेरिका लव मोदी’ का बैनर लिए और ‘हर-हर मोदी’ ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाते हुए एकता रैली निकाली। पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के स्वागत के लिए आयोजित इन रैलियों में बड़ी तादाद में प्रवासी भारतीय शामिल हुए। इस दौरान न्यूयॉर्क का प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वॉयर तिरंगे से रंगा नजर आया। पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीयों में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। पीएम मोदी के स्वागत में अमेरिका की सड़कों और शहरों को सजाया गया है। उनके प्रशंसक स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।

अमेरिका के 20 शहरों में निकाली एकता रैली
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा के लिए उनका स्वागत करते हुए प्रवासी भारतीयों ने पूरे अमेरिका के 20 प्रमुख शहरों में रैली का आयोजन किया गया। 20 से अधिक शहरों के 900 से अधिक लोग एकता यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने ‘मोदी मोदी’, ‘वंदे मातरम’ और ‘वंदे अमेरिका’ के नारे लगाए। इन रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली में हिस्सा ले रहे लोग ‘हर हर मोदी’ गाने की धुन पर थिरकते भी देखे गए।

न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वॉयर तिरंगे से रंगा नजर आया
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वॉयर पर भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगे के साथ रैली निकाली, जिससे पूरा टाइम्स स्क्वॉयर तिरंगे से रंगा नजर आया। यहां मौजूद भारतवंशी पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करने के लिए आए हैं। यहां आए भारतवंशियों ने कहा कि उन्हें भारतीय समुदाय से जुड़कर बहुत अच्छा लग रहा है कि सब एकसाथ एकत्र होकर पीएम मोदी का समर्थन कर रहे हैं।

राजकीय यात्रा से पूर्व अमेरिका में भारी उत्साह
पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले भारतीय-अमेरिकियों के एक बड़े हिस्से में खुशी और उत्साह का माहौल है। सैकड़ों भारतवंशी देश के प्रमुख स्थानों पर एकत्र हुए और पीएम मोदी के समर्थन में नारेबाजी की। वाशिंगटन डीसी व उसके आसपास के क्षेत्रों में सैकड़ों भारतीय-अमेरिकी एकता का संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्मारक के पास जुटे व जुलूस निकाला।

पीएम मोदी का स्वागत विश्व नेता के रूप में करेंगे
एकता रैली में शामिल हुए कमलजीत सिंह सोनी ने बताया कि हम यहां पीएम नरेन्द्र मोदी का अभिवादन करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हम इंतजार कर रहे हैं और हम एक विश्व नेता के रूप में उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

पीएम मोदी का स्वागत करना गर्व का क्षण
एक अन्य भारतीय रमेश ने कहा कि हम सभी यहां एकता दिवस मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। पीएम मोदी, राष्ट्रपति बाइडन की बैठक हम सभी के लिए एक शानदार कार्यक्रम है। भारतीय-अमेरिकी प्रवासी ने कहा कि मैं यहां प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करने के लिए आया हूं। हमें भारतीय समुदाय के साथ जुड़ने पर बहुत अच्छा लगता है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि पीएम मोदी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं।

पीएम मोदी अमेरिकी दौरे में 24 खास लोगों से मिलेंगे
पीएम मोदी के आधिकारिक दौरे की शुरुआत 21 जून की सुबह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग दिवस समारोह से होगी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 24 खास लोगों से मिलेंगे। इनमें नोबेल पुरस्कार विजेता, अर्थशास्त्री, कलाकार, वैज्ञानिक, विद्वान, उद्यमी, शिक्षाविद, स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ आदि शामिल हैं।

पीएम मोदी अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर पीएम मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर हैं। वह 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में भी शामिल होंगे और कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। 23 जून को पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के प्रवासी भारतीय समुदाय के नेताओं की सभा को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी अमेरिका के तीन राष्ट्रपतियों से मिल चुके
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से राजकीय दौरे पर अमेरिका में होंगे। वे 23 जून तक अमेरिका में रहेंगे। पीएम मोदी 2014 के बाद से 6 बार अमेरिका की यात्रा पर जा चुके हैं और तीन राष्ट्रपतियों- बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन से मिल चुके हैं।

पीएम मोदी 24-25 जून को मिस्र का दौरा करेंगे
अमेरिका के अपने दौरे के बाद पीएम 24-25 जून को मिस्र जाएंगे। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यात्रा कर रहे हैं। वे यहां 11वीं सदी की वोहरा समुदाय की अल-हाकिम मस्जिद जाएंगे। वह यहां प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र के लिए लड़ते हुए बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे। साथ ही कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी करेंगे।

Leave a Reply