Home समाचार जब स्पीकर ने राहुल गांधी को सदन की गरिमा भंग करने पर...

जब स्पीकर ने राहुल गांधी को सदन की गरिमा भंग करने पर डांट लगाई

SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपनी हरकतों से एकबार फिर से देश को शर्मसार होने पर मजबूर कर दिया। वो अचानक अपनी सीट से उठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीट तक पहुंच गए और उनके गले पड़ गए। राहुल के इस व्यवहार ने सबको अचंभित कर दिया। हालांकि खुद प्रधानमंत्री ने अपनी मर्यादा के मुताबिक राहुल की पीठ भी थपथपाई। लेकिन, राहुल ने वापस अपनी सीट पर आकर एकबार फिर से वो अमर्यादित हरकत की, जो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के अध्यक्ष को शोभा नहीं देता। उन्होंने अपनी करतूत पर वाहवाही लेने के लिए किसी सांसद की ओर देखते हुए आंख मारी।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को राहुल का ये व्यवहार इतना बुरा लगा कि उन्होंने उन्हें सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली। स्पीकर ने राहुल गांधी के व्यवहार पर कहा कि, राहुल ने क्या किया, मुझे भी उस समय समझ में नहीं आया। हम सब को भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। प्रधानमंत्री जी अपनी सीट पर बैठे हुए थे। उस दौरान अचानक राहुल गांधी ने ऐसा किया। मुझे लगता है कि सभी संसद सदस्यों को अपने पद की गरिमा बनाकर रखना चाहिए। राहुल गांधी मेरे दुश्मन नहीं हैं, वे मेरे बेटे जैसे हैं। राहुल ने क्या किया मुझे भी समझ में नहीं आया। हालांकि, जब प्रधानमंत्री से मिलने के बाद राहुल गांधी गए तो वह आंख चमका रहे थे , उन्‍हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

सुमित्रा महाजन ने राहुल गांधी को क्या हिदायत दी जरूर देखिए:

Leave a Reply