Home समाचार देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को पीएम मोदी ने किया...

देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को समर्पित

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को राष्ट्र को समर्पित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को धनतेरस और दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर पीएम मोदी ने चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े छात्रों को संबोधित करते हुए योग और आयुर्वेद के फायदे भी गिनाए। पीएम मोदी ने बताया कि कैसे आयुर्वेद हमारे जीवन को तनाव से दूर ले जा सकता है।

दिल्ली के सरिता विहार में बने देश के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान को एम्स की तर्ज पर बनाया गया है। इस आयुर्वेद संस्थान को बनाने में 157 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, “कोई भी देश विकास के लिए कितना प्रयत्न करे, लेकिन अपने इतिहास को कभी नहीं भूलना चाहिए। अपनी विरासत छोड़ कर आगे बढ़ने वालों की पहचान खत्म हो जाती है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि, “पहले भारत काफी समृद्ध था, हमारे पास जो कुछ भी श्रेष्ठ था उसको बाहरी लोग ध्वस्त करने में जुट गए। जब हमें गुलामी से मुक्ति मिली तो उसके बाद हम अपने इतिहास को सरंक्षित नहीं कर पाए। पिछले 3 साल में हमारी सरकार अपनी पुरानी विरासत को संजोने का काम कर रही है। हम चाहते हैं कि हमारा देश चिकित्सा में भी अग्रिम पंक्ति में खड़ा नजर आए और सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। जैसा आयुर्वेद संस्थान है वैसा ही देश के हर जिले में आयुर्वेद से जुड़ा अस्पताल हो।”

अगर बात करें अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के बारे में तो यह कुल 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला है जिसे एनएबीएच से मान्यता प्राप्त है। यह आयुष मंत्रालय की बहुत ही महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत स्थापित की गई है।

Leave a Reply