Home समाचार देश कई Revolution करके तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए भारत...

देश कई Revolution करके तेजी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए भारत में नई Opportunities बन रही हैं, युवा नए क्षेत्रों में भी करियर बनाएं: PM Modi

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरुवार को स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करने हुए कहा कि आप सभी ने अपनी शिक्षा के शुरुआती दौर में पढ़ा होगा कि 60-70 के दशक में Green Revolution हुआ था। भारत के किसानों ने अपना सामर्थ्य दिखाया और हमें अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बना दिया। लेकिन अब ये देख रहे हैं कि पिछले 7-8 वर्षों में देश एक के बाद एक Revolution करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि आज innovation index में भारत की रैकिंग बढ़ गई है। पिछले 8 वर्षों में पेटेंट की संख्या 7 गुना बढ़ गई है। यूनिकॉर्न की गिनती भी 100 के पार चली गई है।

बीते 7-8 वर्षों में देश के हर सेक्टर को आधुनिक बनाने पर जोर

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज Infrastructure Revolution हो रहा है। इसके साथ ही देश में आज Health, Digital, Technology, Talent Revolution हो रहा है। Agriculture सेक्टर हो, Education सेक्टर हो, डिफेंस सेक्टर हो, आज देश का जोर हर सेक्टर को आधुनिक बनाने पर है। और इसलिए ही युवाओं के लिए भारत में हर रोज नई Opportunities बन रही हैं। ड्रोन टेक्नोलॉजी, टेली-कंसल्टेशन, डिजिटिल इंस्टीट्यूशन्स, वर्चुअल सोल्यूशन्स जैसे नए सेक्टरों में नए अवसर युवाओं को मिल रहे हैं।सर्विस से लेकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तक युवाओं के लिए हैं अपार संभावनाएं
उन्होंने इनोवेटिव युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आप जैसे युवा खेती और हेल्थ सेक्टर में ड्रोन टेक्नॉलॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए नए सोल्यूशन्स पर काम कर सकते हैं। अपने सिंचाई के उपकरणों को, सिंचाई के नेटवर्क को हम स्मार्ट कैसे बना सकते हैं, इसमें भी बहुत संभावनाएं हैं। इसके अलावा सर्विस से लेकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर तक में बहुत से नए अवसर इनोवेटिव युवाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं।रिसर्च और इनोवेशन को way of working से way of living बनाने की जरूरत
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देख रहे हैं कि Innovation और Enterprise को लेकर समाज में बदलाव दिखने लगा है। भारत में इनोवेशन में तेजी आ रही है। इस कल्चर को और बढ़ाने के लिए हमें दो बातों पर निरंतर ध्यान देना होगा। वो हैं- Social support और institutional support. उन्होंने कहा कि आज के युवा करियर बनाने के पारंपरिक विकल्पों के अलावा नए क्षेत्रों में भी हाथ आजमाने लगे हैं। यानी समाज में innovation as a profession की स्वीकार्यता बढ़ी है। आज जरूरत इस बात की है कि हमें नए आइडियाज और original thinking को भी स्वीकार करना होगा। रिसर्च और इनोवेशन को way of working से way of living बनाना होगा।पीएम मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के इनोवेटिव पार्टिसिपेंट से किया संवाद
पीएम मोदी ने इससे पहले ग्रांड फिनाले के कुछ पार्टिसिपेंट से संवाद भी किया और उनके द्वारा किए जा रहे इनोवेशन की जानकारी ली। रांची के अनिमेष मिश्रा ने बताया कि वे और उनकी टीम एक ऐसी तकनीक पर काम कर रहे हैं, जिससे साइक्लोन के असर के बारे में सही पूर्वानुमान मिल सकेंगे। उत्तर प्रदेश के अंशित के मुताबिक अपराधों पर नियंत्रण के लिए वे एप बना रहे हैं। यह क्राइम प्रोन एरिया में अपराधों को कम करने की दिशा में क्रांतिकारी साबित हो सकता है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) की शुरुआत वर्ष 2017 में की गई थी। एसआईएच छात्रों को समाज, संगठनों और सरकार की गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक मंच प्रदान करने की एक देशव्यापी पहल है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करना है।

 

Leave a Reply