Home समाचार पीएम मोदी के नेतृत्व में सफलता के नए शिखर पर पहुंचने की...

पीएम मोदी के नेतृत्व में सफलता के नए शिखर पर पहुंचने की उम्मीदों के साथ वर्ष 2021 में दस्तक, देखिए नववर्ष विशेषांक ई-मैगजीन

SHARE

नववर्ष 2021 का आगाज हो चुका है। नई उम्मीदों और आकांक्षाओं के साथ देश और दुनिया ने 2021 में कदम रखा है। सभी की उम्मीदें परवान चढ़ रही हैं कि यह साल हमारे लिए काफी अच्छा साबित होगा। सरकार के साथ ही सभी देशवासी भी इसे उम्मीदों के साल के तौर पर देख रहे हैं। लोगों को भरोसा है कि कोरोना वैक्सीन के बाद शायद दुनिया फिर से पहले की तरह आजाद हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत 2021 में सफलताओं के नए-नए कीर्तिमान स्थिापित करे और विश्व गुरु बने इसकी कामना हर देशवासी कर रहा है। ऐसे में तमाम खट्टी-मीठी यादें समेटे साल 2020 ने विदाई ली, आइए एक नजर डालते हैं किस तरह 2020 की चुनौतियों के बीच मोदी सरकार ने उपलब्धियां हासिल की।

ई-मैगजीन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें- 

नववर्ष विशेषांक ई-मैगजीन

 

 

 

Leave a Reply